दिल्ली/ बढ़ती महंगाई और पेट्रोल की कीमतों पर रोज़ नये रिकॉर्ड बन रहे है, अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुईं, रोजगार और कामकाजी छोटे व्यवसाय से जीवन जीने वाले परिवार बुरी तरह तबाह हुये है, ऐसे में देश में हाहाकार मचा हुआ हैं । तेल के खेल पर कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए कहा वायदा था मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस का, पर हुआ उसके विपरीत – मैक्सिमम गवर्मेंट, जीरो गवर्नेंस। आज देश में वाहनों का तेल यानी पेट्रोल 100 रुपए पार हो गया, खाने का तेल 200 रुपए पार और खाना पकाने का तेल यानी रसोई गैस 850 रुपए के ऊपर जा चुकी हैं कीमतें पर केंद्र सरकार बेशर्मी से तेल के नाम पर खेल रही है।
केन्द्र की भाजपा सरकार ने प्रजातंत्र की परिभाषा ही बदल दी है। जनता को महंगाई की आग में झोंक कर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आमदनी को मोदी सरकार नोच रही है और बस अपने धन्ना सेठ दोस्तों की सोच रही है। अब तो डायन महंगाई भी भाजपाइयों को अप्सरा सी नजर आने लगी है। पेट्रोल-डीजल की लूट के किस तरह हो रही हैं देखे।
आज दिल्ली सहित देश के लगभग 200 शहरों में पेट्रोल 100 को पार हो गया और डीजल 90 रुपए प्रति लीटर को छू गया। 1 जनवरी, 2021 से 7 जुलाई, 2021 तक ही मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें 69 बार बढ़ाई हैं।
अप्रैल, 2014 से जून, 2021 तक पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल-डीजल की लूट से मोदी सरकार ने, 25 लाख करोड़ रुपए अपनी जेब में, अपने खजाने में डाल लिया है।
मोदी सरकार ने 7 सालों में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 258 प्रतिशत और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 820 प्रतिशत बढ़ा दी है। मई, 2014 में जब मोदी जी ने सत्ता संभाली, तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी थी 9 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर, जिसमें अब तक 23 रुपए 78 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 32 रुपए 98 पैसे हो चुकी है। मई, 2014 में डीजल पर एक्साइज ड्यूटी थी 3 रुपए 46 पैसे प्रति लीटर, जिसमें अब 28 रुपए 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हो गई है -। साल 2014 – 15 में जब मोदी जी ने सत्ता संभाली, तो एक्साइज ड्यूटी की कलेक्शन सालाना थी 99 हजार 68 करोड़ थी और जो साल अब जो खत्म हुआ है 2020-21, उसमें पेट्रोल-डीजल की एक्साइज से लूट की कलेक्शन है -4,53,812 करोड़ रुपए।
अकेले कोरोना काल में ही कोरोना की महामारी में जब लोग ऑक्सीजन के बगैर सांसें सिसक-सिसक कर टूट रही थी। जब परिवारजन मर रहे थे। जब लोग मारे-मारे अस्पताल के बेड के लिए फिर रहे थे, तो मोदी जी पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रहे थे। अकेले कोरोनाकाल में मोदी जी ने 13 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल पर और 16 रुपए प्रति लीटर डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। पिछले दो महीने की अगर मैं बात करुं, तो पिछले 2 महीने में पेट्रोल की कीमत 9 रुपए 81 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी और डीजल की कीमत 8 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है।
कांग्रेस-यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार के 7 साल में अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम साल दर साल घटते गए और पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते गए। ये एक चार्ट है, जो मैं आपको रिलीज कर रहा हूं, 2010-11 से 2020-21 का। इस चार्ट से ये साफ है कि यूपीए के कार्यकाल में जब सरकार हमारी गई, तो आखिरी रेट थे 105 औसत थी, 105 डॉलर 52 सेंस प्रति बैरल और 2020-21 में ये पिछले 30 साल में सबसे कम होकर रह गया 42 डॉलर प्रति बैरल। आज 74-75 है, पर औसत साल की मैंने लगाई है, तो 42 डॉलर प्रति बैरल है। तो कच्चे तेल के दाम घटते गए और मोदी जी के पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते गए।
मोदी सरकार के चाल-चेहरे और चरित्र को एक ही वाक्य में परिभाषित किया जा सकता है – ‘बेरोजगारी और महंगाई से बैर नहीं, प्रगति और तरक्की की खैर नहीं’ और इसलिए आज जब दिल्ली में 100 रुपए का आंकड़ा पहली बार आजादी के बाद पेट्रोल पार कर गया और डीजल देश में 73 साल में सबसे अधिक ऊंचाई पर 90 रुपए लीटर पहुंच गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को लेकर सुरजेवाला ने कहा
अंतर्राष्ट्रीय बाजार के कच्चे तेल की औसत आपको कही और मैं साल दर साल के औसत पढ़कर बताऊँगा। 2010-11 में कच्चा तेल कांग्रेस कार्यकाल में था, 85 डॉलर प्रति बैरल। 2011-12 में हो गया, 111 डॉलर प्रति बैरल, 2012-13 में 107 डॉलर प्रति बैरल, 2013-14 में 105 डॉलर प्रति बैरल, 2014-15 में जैसे ही मोदी जी आए, याद करिए वो कहा करते थे- मेरा भाग्य बड़ा अच्छा है, 84 डॉलर प्रति बैरल हो गया, उसके बाद 2015-16 में 46 डॉलर प्रति बैरल, 2016-17 में 47 डॉलर प्रति बैरल, 2017-18 में 56 डॉलर प्रति बैरल, 2018-19 में 69 डॉलर प्रति बैरल, 2019-20 में 60 डॉलर प्रति बैरल और 2020-21 में 44 डॉलर प्रति बैरल, जो सबसे कम है, पिछले 20 से 25 साल में।
तो कच्चा तेल कम होता गया और कीमती बढ़ती रही, इसलिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आह्वान दिया था, श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में और 7 जुलाई, यानि आज से 17 जुलाई तक वो साइकिल मार्च हो, वो धरने प्रदर्शन हो, अलग-अलग किस्म के आंदोलन हमारे अग्रिम संगठन और प्रदेश कांग्रेस की इकाई, हर ब्लॉक, हर जिले में इस तेल की मार और महंगाई की मार के खिलाफ कर रहे हैं। हमारा नारा केवल ये है मोदी जी से ‘कीमतें कम करो, या कुर्सी खाली करो’।