लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक 59.71 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत आंकड़े से गिर गया। इस बार मतदान का आंकड़ा 2019 से कम रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल और मणिपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा की सूचना भी मिली।
पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं। इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे समाप्त हुई। पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है, जिनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनेवाल, संजीव बालियान,डॉक्टर जितेंद्र सिंह, मंत्री भूपेंद्र यादव, मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री एल मुरुगन शामिल हैं।
गाल और मणिपुर में हिंसा की खबरें आने के बावजूद मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा समर्थकों पर कूचबिहार जिले के सीतलकुची में अराजकता पैदा करने और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई करने और यहां तक कि मतदाताओं को धमकी देने का आरोप लगाया। वहीं मणिपुर में थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की और इरोइसेम्बा मतदान केंद्र पर भी हिंसा की सूचना मिली। इसके बावजूद, मतदान समाप्त होने पर मणिपुर (67.46%) और बंगाल (77.57%) में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक था।
राजस्थान के नागौर में फ़र्ज़ी मतदान को लेकर आरएलपी और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए। इसके चलते तेजपाल मिर्धा को चोटें आई हैं।
भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहा है, जबकि विपक्ष इंडिया ब्लॉक के तहत पासा पलटने की उम्मीद कर रहा है। सबकी निगाहें तमिलनाडु पर हैं, जहां सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। भाजपा दक्षिणी राज्य में बेहतर मतदान की उम्मीद कर रही है जहां पीएम मोदी ने बड़े पैमाने पर प्रचार किया है।
पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर भी मतदान हुआ। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। इन सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। आज जिन 8 सीटों पर वोटिंग हुई है, वहां 2019 के चुनाव में बीजेपी ने चार, बसपा ने तीन और सपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। जिन दिग्गजों की साख दांव पर है यानी चुनाव में उम्मीदवार हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी, नगीना से बीजेपी के ओम कुमार, बिजनौर से एनडीए समर्थित और रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान का नाम शामिल है। चंदन और ओम कुमार विधायक भी हैं।
यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना आवश्यक है:
शाम 6 बजे तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मतदान 59.71 प्रतिशत दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 77.57% मतदान हुआ। इसके बाद त्रिपुरा में 76.10% और पुडुचेरी में 72.84% मतदान हुआ। बिहार में सबसे कम 46.32% मतदान हुआ।
कई प्रमुख नेताओं और हस्तियों ने अपना वोट डाला, जिनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम, उनके बेटे और शिवगंगा उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम, प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन शामिल हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता पी.चिदंबरम ने तमिलनाडु के चेन्नई से अपना वोट डाला और दक्षिणी राज्य की सभी 39 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भरोसा जताया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह चुनाव का पहला चरण है, सात चरण हैं…आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे।”
योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने उत्तराखंड के हरिद्वार में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर सीट से पार्टी उम्मीदवार के अन्नामलाई ने करूर गांव के उथुपट्टी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अन्नामलाई ने कहा कि राज्य में द्रविड़ राजनीति का समय खत्म हो गया है और उन्होंने द्रमुक और अन्नाद्रमुक पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कोयंबटूर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने का आरोप लगाया।
केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने भी अपना वोट डाला। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस “लोगों को बूथों तक पहुंचने से रोकने” का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “लोग टीएमसी के गुंडों का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
आज मतदान से पहले, तृणमूल कांग्रेस ने प्रमाणिक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर केंद्रीय बलों को नियंत्रित करने, घर पर हथियार जमा करने और उपद्रवियों को आश्रय देने का आरोप लगाया गया।
पहले चरण में तमिलनाडु की 39, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, मेघालय की 2, अंडमान की एक, मिजोरम की 1, नगालैंड की 1, पुडुचेरी की 1, सिक्किम की 1 और लक्षद्वीप की एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके अलावा राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, एमपी की 6, असम और महाराष्ट्र की 5-5 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की 3, मणिपुर की 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट पर वोटिंग हुई।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार वोट डाला। जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है। इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए थे।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल, किरेन रिजिजू, भूपेंद्र यादव, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, नितिश प्रमाणिक, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, डीएमके नेता कनिमोझी, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की सीटों पर वोटिंग हुई है।
तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पनीरसेल्वम (रामनाथपुरम), उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (हरिद्वार), असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल (डिब्रूगढ़), बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (गया), अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम तुकी (अरुणाचल पश्चिम), त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब (त्रिपुरा पश्चिम), पुडुचेरी के पूर्व सीएम वी. वैद्यलिंगम (पुडुचेरी) से चुनाव मैदान में हैं।
पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा,’लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा, “आज पहले चरण का मतदान है! याद रहे, आपका एक-एक वोट भारत के लोकतंत्र और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने जा रहा है। इसलिए बाहर निकलिए और पिछले 10 साल में देश की आत्मा को दिए गए ज़ख्मों पर अपने ‘वोट का मरहम’ लगाकर लोकतंत्र को मज़बूत कीजिए। नफ़रत को हरा कर खोल दीजिए हर कोने में ‘मोहब्बत की दुकान’।”
शुक्रवार को जिन 102 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें से एनडीए ने 2019 के चुनावों में 41 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए ब्लॉक 45 निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुआ था। हालाँकि, इस बार परिसीमन प्रक्रिया के तहत इनमें से छह सीटों का पुनर्निर्धारण किया गया है।
कुल मिलाकर, चुनाव आयोग ने 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया था। सात चरणों का चुनाव 4 जून को संपन्न होगा, जब नतीजे घोषित किए जाएंगे।
शाम 5 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ?
अंडमान और निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.26 %
असम: 70.77 %
बिहार: 46.32 %
छत्तीसगढ़: 63.41 %
जम्मू और कश्मीर: 65.08%
लक्षदीप: 59.02 %
मध्य प्रदेश: 63.25 %
महाराष्ट्र: 54.85 %
मणिपुर: 67.46 %
मेघालय: 69.91 %
मिजोरम: 52.62 %
नागालैंड: 55.75 %
पुडुचेरी: 72.84 %
राजस्थान: 50.27 %
सिक्किम: 67.58 %
तमिलनाडु: 62.02 %
त्रिपुरा: 76.10 %
उत्तर प्रदेश: 57.54 %
उत्तराखंड: 53.56 %
पश्चिम बंगाल: 77.57 %