जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सेना का वाहन भीमबेर गली से पुंछ जिले के संगीओत जा रहा था, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया, जिससे वाहन में आग लग गई। भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए ये आतंकी हमला हुआ। आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुंछ हमले की जिम्मेदारी ली है। ये संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है।
नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर ने एक बयान में कहा कि, “आज, लगभग 1500 घंटे में, राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने क्षेत्र में भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए गोलीबारी की। आतंकवादियों द्वारा हथगोले के उपयोग के कारण वाहन में आग लग गई।”
घटनास्थल से आए विडियोज में देखा जा सकता है कि वाहन आग की चपेट में आ गया और सेना और पुलिस कर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इस घटना में जान गंवाने वाले सेना के जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट से थे और इलाके में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशंस के लिए तैनात किए गए थे।
इस घटना में सेना का एक अन्य जवान घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।
#WATCH | Drone surveillance and search operation underway in the area where terrorists fired on an Indian Army truck in J&K's Poonch
5 Army soldiers lost their lives, one injured hospitalised
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/4VWNblD4oz
— ANI (@ANI) April 20, 2023
आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट यानी PAFF पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समर्थित आतंकी संगठन है। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही PAFF का नाम सामने आने लगा था। ये आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित है, जो वैश्विक आतंकी संगठन अल कायदा के लिए भी वफादार माना जाता है।
सूत्रों के मुताबिक, सेना के वाहन पर 50 राउंड फायरिंग की गई।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी है। ये आतंकी हमला मई में श्रीनगर में होने जा रहे जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक से पहले हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना के पांच जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया। जम्मू-कश्मीर एलजी ने कहा, “पुंछ में एक दुखद घटना में बहादुर सेना के जवानों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, “पुंछ में एक आतंकी हमले की भयानक खबर जिसमें सेना के 5 जवानों की ड्यूटी के दौरान जान चली गई। मैं इस जघन्य हमले की एक स्वर से निंदा करता हूं और आज मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। शहीदों की आत्मा को शांति मिले।”