बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव ने सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने को लेकर जुटे हुए हैं। अखिलेश के साथ बंद कमरे में बैठक करने के बाद, नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि उनका उद्देश्य बीजेपी से मुकाबले के लिए अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाना है।
बिहार के मुख्यमंत्री ने 2024 के आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद की दौड़ में होने के दावों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा, “मुझे सत्ता और पद की लालसा नहीं है, मेरा प्रयास देश की भलाई के लिए काम करना है।”
नीतीश कुमार ने कहा- ‘अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है। हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले। हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे’।
उन्होंने आगे कहा कि, वे (भाजपा) भारत के इतिहास को बदलना चाहते हैं। उन्हें इतिहास पता होना चाहिए। वे कोई काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ प्रचार कर रहे हैं। हम अधिकांश विपक्षी दलों को गठबंधन में लामबंद करने जा रहे हैं और आगामी चुनाव लड़ेंगे।
#WATCH | Lucknow, UP: They (BJP) want to change the history of India. They must know the history. They are not doing any work but just publicising. We are going to mobilise most of the opposition parties in coalition and fight the upcoming elections: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/OsmsPWjjfm
— ANI (@ANI) April 24, 2023
विपक्ष के चेहरे के बारे में बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘जब हम सब साथ आएंगे तो तय करेंगे कि हमारा नेता कौन होगा।’
इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख ने कहा कि वह देश से मौजूदा भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने के लिए नीतीश कुमार के साथ हैं। अखिलेश ने कहा- “लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और भाजपा को हटाने में हम आपके(नीतीश कुमार) साथ हैं। भाजपा हटे देश बचे उस अभियान में हम आपके साथ हैं।”
अखिलेश ने कहा कि, “बीजेपी लगातार देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। देश को बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से बचाने के लिए हम सभी भारत के लोगों के साथ हैं। हम चाहते हैं कि बीजेपी सरकार बाहर निकले ताकि देश को बचाया जा सके।”
#WATCH | Lucknow, UP: BJP is continuously trying to finish democratic values of the country. We all are here with people of India to save country from unemployment, inflation & poverty. We want BJP govt to exit so that country can be saved: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/krWa2z8eig
— ANI (@ANI) April 24, 2023
उन्होंने कहा, “वे (भाजपा) भारत के इतिहास को बदलना चाहते हैं। उन्हें इतिहास जानना चाहिए। वे कोई काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि केवल प्रचार कर रहे हैं। हम गठबंधन में अधिकांश विपक्षी दलों को लामबंद करने जा रहे हैं और आगामी चुनाव लड़ेंगे।” .
अखिलेश के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुलाकात के कुछ घंटे बाद हुई। जदयू नेता ने 2024 में अगले लोकसभा चुनाव के लिए “एक साथ तैयारी” करने के लिए अपने गृह राज्य में सभी विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित करने के लिए ममता से मुलाकात की।
बनर्जी ने बैठक के बाद कहा, “अगर हमारी बिहार में सर्वदलीय बैठक होती है, तो हम तय कर सकते हैं कि हमें आगे कहां जाना है। पहली बैठक अनौपचारिक होगी और आम घोषणापत्र आदि जैसे मुद्दे बाद में आ सकते हैं।”
बता दें कि इससे पहले इस महीने की शुरुआत में नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी।