प्रयागराज, शहर के वार्ड न०76 के पार्षद रमीज़ अहसन द्वारा बख्शी बाज़ार के हाजी रमज़ान स्कूल मे क्षेत्रिय लोगों के लिए लगातार दूसरी बार निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया गया।महिला चिकत्सालय डफरिन की डाक्टरों की टीम ने प्रातः दस बजे से साँय चार बजे तक लगभग 300 महिलाओं पुरुषों व व्यस्कों को कोविडशील्ड का टीका लगाया।पार्षद रमीज़ ने अपने वार्ड के अन्य मोहल्लों के छूटे लोगों के लिए अन्य क्षेत्र मे अगला कैम्प लगाने की बात कही। लगातार दूसरे हफ्ते कोविड वैक्सीनेशन कैम्प मे अब तक टोटल 500 लोग लाभ उठा चुके हैं बाकी छूटे लोगों के लिए अगले हफ्ते फिर एक कैम्प लगाया जायगा।कैम्प को संचालित करने मे सहयोग करने वाले शाने आलम ,बब्लू ,सरवर ,मो०ज़ाहिद ,सलमान हाशमी ,मुख्तार आदि के साथ पार्षद रमीज़ ने डॉक्टरों व आशा कार्यकत्रियों की टीम का आभार जताया।