प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के कानपुर टुंडला रेलखंड के मध्य रूरा अम्बियापुर के मध्य आज सुबह चार बजे गाजियाबाद से चल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जानी वाली 48 बोगियों वाली मालगाड़ी अचानक डिरेल्ड हो गई जिससे दिल्ली हावड़ा मार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया है। 48 में से 24 बोगियां अप और डाउन दोनो रेल मार्गो को पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया है। जिसके चलते वंदे भारत दिल्ली से वाराणसी, तेजस एक्सप्रेस, नई दिल्ली से मरूवाडीह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
मुख्य जन सूचना अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे डॉक्टर शिवम शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि दिल्ली हावड़ा रूट पर चलने वाली लगभग सभी पैसेंजर ट्रेनों एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेनों का डायवर्जन कतिपय रूट पर कर दिया गया है। जिसमें 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, रद्द किए गए ट्रेनों के नाम है आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस, आनंद विहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस, आनंद विहार जोगबनी एक्सप्रेस, झांसी कानपुर , झांसी मानिकपुर मेमू, मानिकपुर झांसी मेमू, मानिकपुर बांदा, झांसी मेमू, कानपुर फर्रुखाबाद को पूरी तरीके से रद्द कर दिया गया है यह आगामी 16 तारीख से पुनः अपने शेड्यूल पर यात्रा करेगी। वहीं पर लगभग 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। जिसमें कालका हावड़ा नेताजी स्पेशल जिसे मुरादाबाद लखनऊ के मार्ग से चलाया जाएगा, जम्मू तवी संबलपुर एक्सप्रेस मुरादाबाद लखनऊ के मार्ग पर, जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस भरतपुर बिचपुरी आगरा झांसी, लखनऊ नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुरादाबाद गाजियाबाद के रास्ते निकाला जाएगा झांसी आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ मुरादाबाद गाजियाबाद मार्ग से निकाला जाएगा,रांची से आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय टर्मिनल से लखनऊ मुरादाबाद होते हुए गाजियाबाद भेजा जाएगा,गुवाहाटी से चलकर बाड़मेर को जाने वाली गुवाहाटी बाड़मेर स्पेशल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय टर्मिनल प्रयागराज छिवकी झांसी आगरा कैंट होते हुए बांदीकुई के मार्ग से परिवर्तित कर दिया गया है। जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली जोगबनी आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल* को लखनऊ मुरादाबाद गाजियाबाद के में परिवर्तित कर दिया गया है।
इसी तरीके से अन्य सुपर फास्ट गाड़ियों का भी मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। मौजूदा स्थिति का आकलन करने एवं शीघ्र अति शीघ्र राहत कार्यों को पूरा करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक रेलवे उत्तर मध्य एवं डीआरएम प्रयागराज मंडल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, माना जा रहा है कि अगले 24 घंटों में इस रेलमार्ग को यथासंभव पहले की तरह सुचारू कर दिया जाएगा।