प्रयागराज: समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के अगुवाई मे महिलाओं ने गिरजाघर स्थित धरना स्थल पर पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम और लगातार रसोई गैस की मुल्य वृद्धि के विरोध मे धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रिय मांग पत्र ए डी एम थर्ड के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को प्रेक्षित कर महंगाई पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई।प्रदर्शन के दौरान हाँथों मे केन्द्र सरकार के जनविरोधी फैसले और पेट्रोल डीज़ल व रसोई गैस के साथ खाद्ध तेल के दाम आसमान छूने आदि मुद्दे लिखे प्लेकार्ड लेकर विरोध दर्ज कराया।मंजू यादव ने चेतावनी दी की अगर पेट्रोल और रसोई गैस के साथ खाद्ध सामाग्री मे लगातार हो रही वृद्धि पर केन्द्र सरकार ने अंकश नहीं लगाया तो महिलाएँ सड़को पर उतर कर विरोध करेंगी।धरना एवं प्रदर्शन मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि,रमाकान्त सिंह पटेल,महिला सभा महानगर अध्यक्ष मजू यादव, प्रमलता भूषण,उर्मिला सिंह,कमलेश केसरवानी,निर्मला यादव,सत्यभाामा मिश्रा,इन्दू यादव,सुशमा यादव,पूनम पाठक,कन्चन श्रीवास्तव,राधा यादव,बीना यादव,रीता मौर्या,उर्मिला भारतीय,रेनू बालमिकी,लछमी शर्मा,सारिका यादव,सविता कैथवास,मीनू खत्री,सुषमा यादव,ज्योती देवी,सरिता सिंह,अर्चना,सुनीता,मोनिका,रेखा