प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश धर त्रिपाठी पर आरोप तय कर दिए हैं।राकेश धर त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 13 (1) के तहत आरोप तय किए गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री रहते हुए तकरीबन 50 लाख रुपए की आमदनी के बदले ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए थे।जांच में बची हुई रकम कहां से आई इसका कोई हिसाब नहीं दे पाए थे पूर्व कैबिनेट मंत्री ।इसी मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था।प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने पिछले दिनों तय किए आरोप। पूर्व मंत्री के लिए राजनीतिक रूप से ये एक झटका माना जा रहा है। वह प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।