उज्जैन,अजय: उज्जैन में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह अपने बेटे राजयवर्धन सिंह के साथ उज्जैन के एक निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, इसके बाद वो महाकाल मंदिर में होने वाली भोग आरती में भी शामिल हुये। इस दौरे में कुछ चुनिंदा कांग्रेसी नेता भी उनके साथ थे। देवास हाटपिपलिया होते उज्जैन देर रात पहुंचे थे दिग्विजय सिंह।
महाकाल मंदिर में आरती में सम्मलित होने के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात की और दिल्ली में हुई हिंसा और आने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर फिर ईवीएम पर सवाल खड़े किये वहीं जब कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उनसे सवाल किया गया तो वे बुरी तरह झल्ला गए और उलटा पत्रकार से ही सवाल पूछ बैठे की क्या तुम कांग्रेस में हो ये हमारा मामला है हम तय कर लेंगे ! दिग्गी राजा ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुये लाल किले पर हुये झंडा विवाद और हिंसा पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा।
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्र पर निशाना साधा
दिग्गी ने कल ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली और अन्य जगहों पर हुई हिंसा को लेकर सवाल खड़े किये, और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा की दिल्ली पुलिस के रूट बदलने से विवाद हुआ और वही कारण बना हिंसा का, जिन 15 लोगों को किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किये है उनका नाम उजागर होना चाहिए उन सब के पास सरकारी पहचान पत्र का मिलना ये साबित करता है कि ये षडयंत्र और प्रयोजित था। मीडिया से मेरा अनुरोध है की बहकावे में ना आये।
उमा भारती और प्रज्ञा पर भी निशाना
दिग्विजय सिंह से जब ये पूछा गया की मध्यप्रदेश में भी अब कई शहरों और जगहों के नाम बदलने की बात हो रही है तो उन्होंने कहा की 9 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई, उसपर कोई बात नहीं करता अब शहर और जगह के नाम बदलने से क्या होगा। दिग्गी ने आने वाले निकाय चुनाव को लेकर कहा की जब तक ईवीएम है भाजपा अहम और अहंकार में है, ईवीएम हट जाएगी पता चल जाएगा जमीन किसके पास है।
कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर भड़के दिग्गी
जब कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर उनसे सवाल किया गया तो वे बुरी तरह झल्ला गए और उलटा पत्रकार से ही सवाल पूछ बैठे की क्या तुम कांग्रेस में हो ये हमारा मामला है हम तय कर लेंगे। किसको अध्यक्ष बनाना है।