रायबरेली से कांग्रेस का लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव का परिणाम स्पष्ट है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने पहले कहा था कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा कोई नई सीट ढूंढ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “इस चुनाव का परिणाम स्पष्ट है। किसी भी जनमत सर्वेक्षण की आवश्यकता नहीं है। मैंने पहले भी कहा था, ‘शहजादा’ (राहुल गांधी) वायनाड से भी हारेंगे और इसलिए दूसरी सीट की तलाश करेंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत। मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत, भागो मत। आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है।”
पीएम मोदी ने यह भी कहा, “कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है, दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटा छीनना चाहती है और ‘जिहादी’ वोट बैंक को आरक्षण देना चाहती है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”वे (विपक्ष) विकास नहीं कर सकते। वे केवल वोटों के लिए समाज को बांटना जानते हैं।”
प्रधानमंत्री ने तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का जिक्र करते हुए कहा, ”एक टीएमसी विधायक ने खुली धमकी दी। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ दो घंटे में हिंदुओं को भागीरथी में डुबो देंगे। यह कौन सी भाषा और राजनीतिक संस्कृति है? बंगाल में हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है”? ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने हिंदुओं को दूसरा नागरिक बना दिया है।”
उन्होनें कहा, “बंगाल में TMC की सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उदघोष से भी इन्हें आपत्ति है। मैं TMC सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ। पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन TMC गुनहगार को बचाती रही। क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था।”
पीएम ने कहा, “TMC, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है। लेफ्ट, कांग्रेस और TMC किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं। यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था। लेकिन पिछले 5 साल में BJP ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी। लेफ्ट वाले गए तो विकास का सूरज उगने लगा।”
उन्होनें कहा, “TMC, लेफ्ट और कांग्रेस वाले कर क्या रहे हैं? ये दिन क्या कर रहे हैं, मोदी का सिर लाठी मार कर फोड़ देंगे। ये कहते हैं मोदी को गोली मार दो, लेकिन मैं भी डरने वालों में से नहीं हूं। ये नामदोर लोग समझ लें कामदार कभी डरते नहीं हैं। ये नामदार लोग समझ लें गरीब ने कभी डर कर जिंदगी नहीं जी है और मैं गरीबी से निकला हूं तो डरना मेरे शब्दकोश में ही नहीं है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “शायद दुनिया में कोई इंसान कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं।आप भी जानते हैं अगर पद-प्रतिष्ठा की लालसा हो PM पद की लालसा हो तो एक बार इंसान PM की शपथ ले ले फिर उसके जीवन में ऊंचाई को प्राप्त हो ही जाती है, इतिहास में नाम दर्ज हो ही जाता है। लोगों को लगता है कि मोदी जी 2 बार PM रहे दुनिया में इतना नाम हो गया, अरे कभी तो आराम करो। मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं। मैं 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।”
साथ ही आने वाले चुनावों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मोदी का एक ही सपना है, आपके सपनों को पूरा करना। मुझे ज्यादा से ज्यादा आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा आपकी सेवा कर सकूं। आप तो जानते हैं मेरे पास है ही क्या? ना आगे कुछ है ना पीछे कुछ है। मुझे किसी के नाम कुछ करके नहीं जाना है। मेरे लिए तो आप ही मेरे परिवार जन हैं। मेरा भारत मेरा परिवार- अगर मेरा कोई वारिस है तो देश के हर परिवार के बच्चे मेरे वारिस हैं। मैं उनके लिए कुछ छोड़ कर जाना चाहूंगा।”