प्रयागराज: शाहिद नक़वी। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने ट्रैक्टर स्वामियों के उत्पीड़न कि निन्दा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार किसान अंदोलन से इतनी डर गई हैं कि हर ट्रैक्टर स्वामियों के घर पुलिस भेजकर डरा रही हैं कि 26 जनवरी को अपना ट्रैक्टर घर से बाहर नहीं निकालना नहीं तो उसका चालान हो जायेगा और तुम्हारे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा लिखा जायेगा ऐसा फरमान तो अंग्रेजों के समय होता था आज जब देश आजाद हो गया संविधान में लोगों के बोलने अभिव्यक्ति की आजादी, शान्ति पूर्व विरोध करने की आजादी, घुमने फिरने की आजादी मिली हैं तो इस तरह की दमनकारी चाबुक क्यों चलाया जा रहा है किसानों पर।
किसानों ने सांसद से गुहार लगाई कि उनके क्षेत्र में दो दिन से डीजल की बिक्री बंद करा दिया है प्रशासन ने जिससे उनकी कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
सांसद ने सरकार को चेतावनी दी है कि तानाशाही व दामनकारी नीति बंद करें सरकार नहीं तो किसानों के साथ आमजनता भी एकजुट हो कर सरकार के खिलाफ सड़क पर आ जायेगी तब सम्भालें नहीं सम्भालेगा क्योंकि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध करना हमारा मौलिक अधिकार है इसको सरकार दबा नहीं सकती।
पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता जिला उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने कहा कि किसान जनहित मे लड़ाई लड़ रहे हैं और मोदी सरकार उधोगपतियों के हित में लड़ाई लड़ रही हैं अब लोकतंत्र के सर्वोच्च स्थान पर बैठी जनता जनार्दन को तय करना है की कौन सही और कौन गलत है आज जनता चुप रह गई और सही गलत का निर्णय लेने में देर किया तो अमित शाह की 70साल शासन करने की बात सच होगी क्योंकि इसके बाद लोकतंत्र बचेगा ही नहीं।