प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उद्योगपतियों के साथ कथित सौदेबाजी पर सवाल उठाया और पूछा कि 2024 के लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही उन्होंने उन्हें गाली देना क्यों बंद कर दिया है। प्रधानमंत्री ने यह भी पूछा कि क्या गांधी को अंबानी-अडानी से बड़ी रकम मिली थी क्योंकि उन्होंने अचानक उन पर हमला करना बंद कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’…लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है, क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना ‘प्राप्त’ हुआ है?”
https://x.com/ians_india/status/1788081324449808428
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से सवाल किया कि शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है। उन्होंने पूछा- ‘काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं? क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक गाली दी और रातोंरात बंद हो गई। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।’
वहीं पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “आज उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) कहा- “राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन राहुल जी हर दिन अडानी-अंबानी के बारे में बात करते हैं, वह उनके बारे में सच्चाई जनता के सामने रखते हैं। हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है। उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। यूपी में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ।”
https://x.com/ANI/status/1788123071875883068
भ्रष्टाचार पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए, पीएम मोदी ने आगे कहा,’तेलंगाना के गठन के समय यहां के लोगों ने बीआरएस पर भरोसा किया। बीआरएस ने लोगों के सपने तोड़ दिए। कांग्रेस का भी यही इतिहास है। आजादी के बाद कांग्रेस ने भी यही किया। देश डूबे तो डूबे, लेकिन इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता। तुष्टिकरण की राजनीति उनका एजेंडा है। कांग्रेस और बीआरएस ‘शून्य शासन मॉडल’ का पालन करते हैं। इसलिए हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है। फैमिली फर्स्ट की नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में एंट्री नहीं दी। यह बीजेपी सरकार ने जिसने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया।’
उन्होनें कहा, “-करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं। BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे। इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई।”
पीएम ने कहा, “कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण के अधिकार को छीनना चाहती है और इसे मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है। कल्याण सुनिश्चित करना न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही उनका एजेंडा। कांग्रेस जो भी सुरक्षित करना चाहती है वह उसका वोट बैंक है। यह पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है।”