प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनावी राज्य तेलंगाना के वारंगल में 6,100 करोड़ रुपये की विकास पहल की शुरुआत की। पीएम ने एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, जिन्हें केसीआर के नाम से भी जाना जाता है, ने केवल अपने परिवार के विकास के लिए काम किया, दूसरों के लिए नहीं।
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के लोगों को वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार के प्रति आगाह किया और लोगों से बीआरएस और कांग्रेस से सावधान रहने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, ”केसीआर सरकार का मतलब सबसे भ्रष्ट सरकार है और अब उनका भ्रष्टाचार दिल्ली में भी फैल गया है। यहां सत्ता में जो परिवार बैठा है, जो करोड़ों के घोटालों में लिप्त है, जिसपर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कस रहा है, जिसकी पोल तेलंगाना के लोगों के सामने खुल चुकी है, वो परिवार अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है।”
उन्होंने कहा, तेलंगाना में जो सरकार है उसने क्या किया? यहां की राज्य सरकार ने सिर्फ 4 काम किए हैं। पहला- सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देने का काम किया है। दूसरा- सिर्फ एक ही परिवार को सत्ता का केंद्र बनाने और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करने का काम किया है। तीसरा इन्होंने तेलंगाना के विकास को चौपट कर दिया। चौथा-इन्होंने तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबा दिया। KCR सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार।”
#WATCH | "…The present government in Telangana has done 4 things, abusing PM Modi & BJP government, they made one family the centre for power, they pushed Telangana's economic development into turmoil… duping Telangana into corruption…there's no project in Telangana that… pic.twitter.com/pXcldGSSdZ
— ANI (@ANI) July 8, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने पूरे शासनकाल के दौरान, बीआरएस सरकार केवल केंद्र और वंशवाद की राजनीति को फटकारने में लगी रही और अपने वादे पूरे करने में विफल रही। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र लोगों से कुछ वादा करता है, तो वह उसे पूरा करता है।
#WATCH | "…The Telangana government made so many empty promises to the people of Telangana…which haven't been fulfilled…It is the central government of BJP that has ensured to give more than Rs 12,000 crores directly to the gram panchayats of Telangana. Here the gram… pic.twitter.com/G9rd9Xw7t0
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पीएम ने कहा, “ये जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनकी नींव भ्रष्टाचार पर खड़ी होती है। परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है। परिवारवादी BRS का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या BRS दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक है। इन दोनों से ही तेलंगाना के लोगों को बचकर रहना है।”
#WATCH | "…The foundation of all these dynastic parties has its roots in corruption, dynastic Congress party's corruption was witnessed by the whole country, and the whole of Telangana is seeing the level of corruption in the state by BRS…both BRS & Congress are dangerous… pic.twitter.com/Mwh7ua6bKp
— ANI (@ANI) July 8, 2023
मोदी ने कहा, “हम पहले दो देश या दो राज्यों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरे सुनते थे। मगर ये पहली बार हुआ है कि दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार के डील के आरोप लगे हैं। ये दुर्भाग्य है कि जिस तेलंगाना के लिए जनता ने इतना संघर्ष किया और बलिदान दिया, उस जनता को ऐसे दिन देखने की नौबत आई है।”
पीएम मोदी ने बीआरएस सरकार पर तेलंगाना के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने का भी आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने तेलंगाना दौरे के दौरान वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई भी शामिल है। आधुनिक विनिर्माण इकाई की वैगन निर्माण क्षमता में वृद्धि होगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे रोजगार सृजन और आसपास के क्षेत्रों में सहायक इकाइयों के विकास में मदद मिलेगी।
इससे पहले, मोदी ने काकतीय साम्राज्य की राजधानी ऐतिहासिक वारंगल में प्रसिद्ध देवी भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। तेलंगाना में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं।
PM Shri @narendramodi offers prayers at Bhadrakali Temple in Warangal, Telangana. https://t.co/Qv3LIbLCyq
— BJP (@BJP4India) July 8, 2023