पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा के तीसरे दिन भारत और अमेरिका की टॉप कंपनियों के सीईओ संग बैठक की। इस दौरान व्हाइट हाउस में उनके साथ राष्ट्रपति बाइडेन भी मौजूद रहे। बैठक में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ और अध्यक्ष शामिल हुए। इनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी, ज़ेरोधा और ट्रू बीकन के सह-संस्थापक निखिल कामथ और कई अन्य उपस्थित थे।
PM @narendramodi , US President @JoeBiden at Technology Handshake event in White House.
Reliance Industries chairman Mukesh Ambani , Google CEO @sundarpichai, Mahindra and Mahindra chairman @anandmahindra, American astronaut @Astro_Suni also attends meeting with PM Modi in… pic.twitter.com/M3aWpKFCIA
— DD News (@DDNewslive) June 23, 2023
Glimpses from PM Modi's meeting with top CEOs and Chairmen from the US and India at the White House in Washington, DC. pic.twitter.com/0IX7oZp6VL
— BJP (@BJP4India) June 23, 2023
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है। प्रतिभा और टेक्नोलॉजी का यह मिलन एक उज्जवल भविष्य के लिए गारंटी लेकर आया है। यह सुबह कुछ ही मित्रों के बीच की है लेकिन यह सुबह एक उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आएगा। राष्ट्रपति बाइडन की दृष्टि और ताकत और भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं को साथ लेकर आगे चलने का यह अवसर है।
PM Shri @narendramodi attends India-US Hi-Tech Handshake Event. https://t.co/QXT3CJaLR6
— BJP (@BJP4India) June 23, 2023
व्हाइट हाउस में अमेरिका और भारत के शीर्ष सीईओ के साथ हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमारा सहयोग न केवल हमारे अपने लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है। हमारी साझेदारी अगली सफलता या अगले डील से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, चाहे वे कितने भी बड़े क्यों न हों। यह जलवायु परिवर्तन से निपटने, ब्रह्मांड की खोज करने, लोगों को गरीबी से बाहर निकालने, महामारी को रोकने और हमारे नागरिकों को वास्तविक अवसर देने के बारे में है।
#WATCH | "…Our cooperation matters, not just for our own people but to the whole world..," says US President Joe Biden at the hi-tech handshake event with top CEOs of the US and India at the White House. pic.twitter.com/ZY7jYMe9gO
— ANI (@ANI) June 23, 2023
इसके बाद अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आयोजित लंच में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए।
#WATCH | US State Department with Vice President @KamalaHarris hosts PM @narendramodi at a luncheon in Washington DC. @PMOIndia #HistoricStateVisit2023 #ModiInUSA #IndiaUSAPartnership #USWelcomesModi pic.twitter.com/A6nyYCpNnu
— DD News (@DDNewslive) June 23, 2023
यहां विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने टोस्ट करते हुए कहा कि चाहे हम इसे अमेरिकी सपना कहें या भारतीय सपना…हमारे लोग अवसर में गहराई से विश्वास करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं या कहां से आए हैं, हम अपने आप से कुछ बेहतर बना सकते हैं। यहां अमेरिका में भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं। हम कोचेला में दिलजीत की धुन पर नाचते हैं। योग करके हम खुद को फिट और स्वस्थ रखते हैं।
#WATCH | "…Here in the US, India is part of our daily lives. We enjoy our Jhumpa Lahiri's novels over samosas. We laugh at the comedies of Mindy Kaling. We dance to the beats of Diljit at Coachella. We keep ourselves more or less fit and healthy doing Yoga," says US Secretary… pic.twitter.com/QLpfUpPX9X
— ANI (@ANI) June 23, 2023
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत का इतिहास और शिक्षा ने न केवल मुझ पर बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है। भारत ने दुनिया के करोड़ों लोगों को प्रेरित किया चाहे फिर वह दर्शनशास्र से हो या फिर सविनय अवज्ञा या फिर लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता हो। अमेरिका की उपराष्ट्रपति होने के नाते मैं कई देशो में गई हूं और भारत में भी। दक्षिण – पूर्व एशिया में भारत निर्मित वैक्सीन पहुंची जिसकी मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकीं।
#WATCH | As I travel the world as Vice-President, I've seen the impact India's global impact. In South East Asia, India-made vaccines saved lives. In the African continent, India's long-standing partnerships support prosperity and security. Through the Indo-Pacific, India helps… pic.twitter.com/fYPHi0ZJgK
— ANI (@ANI) June 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका मित्रता तथा भारत और अमेरिका के नागरिकों की शांति और समृद्धि की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सबसे पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का इस भव्य स्वागत करने के लिए धन्यवाद करता हूं और आप दोनों ने जो गर्मजोशी शब्द कहे उसके लिए भी मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पिछले 3 तीनों में मैंने अनेक बैठकों में हिस्सा लिया और कई विषयों में चर्चा की। सभी बैठकों में एक चीज समान थी सब एक मत थे कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता एवं सहयोग और गहरा होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि “भारत और अमेरिका के संबंधों की मधुर गीतमाला People to People टाइज के सुरों से पिरोई गई है।”
#WATCH | "I would like to thank VP Kamala Harris & Secretary Blinken for this grand welcome. I extend my heartfelt gratitude to you for your warm words. Today, I am delighted to be before you once again at the State Department. In the last 3 days, I participated in numerous… pic.twitter.com/j542wuSHto
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पीएम मोदी ने कहा, ‘उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की माताजी डॉ. श्यामला गोपालन जब 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं तो उस समय फोन तो नहीं था। इसलिए इनकी माता जी हाथ से लिखकर अपने परिवारजनों को पत्र लिखकर भेजा करती थीं। उन्होंने कभी भी भारत से रत्तीभर नाता टूटने नहीं दिया था। उन्होंने रिश्तों की जीवतंता बनाई रखीं। जो भी माध्यम था, उसका सर्वाधिक उपयोग भारत-अमेरिका को जोड़ने में करती रहीं। हजारों मिलों की दूरी के बाद भी भारत उनका करीब था। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आपने अपनी माताजी की उपलब्धियां नई बुलंदियों पर पहुंचाया है। आपकी उपलब्धियां भारत और अमेरिका ही नहीं, पूरे विश्व की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।’
#WATCH | "Bharat aur America ke sambandhon ki madhur geetmala, people to people ties ke suron se piroyi gayi hai," says PM Narendra Modi at the Luncheon hosted by US State Department
"…Your achievements are a major inspiration not only for the US but also for women in India… pic.twitter.com/WrR0cHWPKU
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पीएम ने कहा कि 2014 में मेरी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन भी यहां स्टेट विभाग में थे। उस समय उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को ‘क्षितिज पर एक वादा’ कहा था। इन 9 वर्षों में हमने बहुत लंबी और खूबसूरत यात्री की है। रक्षा और सामरिक क्षेत्रों में हमने आपसी सहयोग के नये आयाम जोड़े हैं। नई और उभरती टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम नए विश्वास के साथ काम कर रहे हैं।
In 2014 during my visit to the US, President Biden who was at the US State Dept at the time defined India-US friendship as "A promise over the horizon." In the last 9 years, we have taken a long & beautiful journey together in areas of defense, emerging technologies & trade: PM… pic.twitter.com/sR1NR7sNSn
— DD News (@DDNewslive) June 23, 2023
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ लंच में समोसा और खिचड़ी परोसी गई है। मैंगो हलवा और मसाला चाय भी दी गई है। इसे भारतीय मूल के शेफ ने तैयार किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मैं अमेरिकी विदेश विभाग में एक लंच में शामिल हुआ जहां मुझे अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और विभिन्न क्षेत्रों के कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।”
Attended a luncheon at the @StateDept, where I had the opportunity to interact with @VP @KamalaHarris, @SecBlinken and several other distinguished people from different walks of life. pic.twitter.com/0ahdWesS7H
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने खास टीशर्ट गिफ्ट भी की है। इस टी शर्ट में AI वाले बयान का जिक्र है। टीशर्ट पर भारत-अमेरिका के रिश्ते पर लिखा है। एक दिन पहले मोदी ने अमेरिका की संसद में कहा था, पिछले कुछ वर्षों में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कई प्रोग्रेस हुए हैं। साथ ही दूसरे AI यानी अमेरिका और भारत के बीच भी महत्वपूर्ण विकास हुआ है।
AI is the future, be it Artificial Intelligence or America-India! Our nations are stronger together, our planet is better when we work in collaboration. pic.twitter.com/wTEPJ5mcbo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
अब मोदी 24 जून से अफ्रीकी देश मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी पीएम मोदी के साथ मीटिंग करेंगे। पीएम मोदी काहिरा में हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कब्रिस्तान जाएंगे, जहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मारे गए भारतीय सेना के लगभग 4,000 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री काहिरा में लगभग 1,000 साल पुरानी अल-हकीम मस्जिद में भी जाएंगे।