पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के पास से एक एनआरआई को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह के होशियारपुर से भागने की घटना के सिलसिले में ये गिरफ्तारी की गई है। अमृतपाल सिंह 18 मार्च को पंजाब पुलिस द्वारा उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद से फरार है। अमृतपाल को आखिरी बार 28 मार्च को होशियारपुर के मरनैया गांव में देखा गया था। उसके फरार होने के बाद से होशियारपुर पुलिस लगातार उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पुलिस ने एनआरआई जसविंदर सिंह पांगली नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो फगवाड़ा के पास जगतपुर जट्टा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मरनैया गांव से अमृतपाल के फरार होने के बाद पंजाब पुलिस की गई यह पहली गिरफ्तारी है।
यह भी पता चला है कि पुलिस ने इस मामले में और भी कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस को अमृतपाल सिंह और उसके साथी पप्पल प्रीत सिंह के खिलाफ भी कुछ अहम सबूत मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में पुलिस कुछ और बड़े खुलासे कर सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि इस पूरे मामले को जगतपुर जट्टा गांव में हुई नशीले पदार्थों से जुड़ी एक सभा से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, उस सभा में जो भी लोग मौजूद थे उनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
बता दें कि अमृतपाल सिंह और उसका साथी पापलप्रीत सिंह 28 मार्च की रात करीब आठ बजे मरनैया गांव से फरार हो गए थे। इस बीच अमृतपाल सिंह को 22 दिन बाद भी पंजाब पुलिस डरा ना पकड़ पाने की वजह से उनकी विश्वसनीयता पर एक सवाल खड़ा हो गया है। अमृतपाल के 28 मार्च को दूसरी बार फरार होने के बाद से पंजाब पुलिस शक के घेरे में आ गई है।