एयर इंडिया ने महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को 4 महीने के लिए बैन कर दिया है। 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एअर इंडिया की फ्लाइट में आरोपी ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब की थी। एअर इंडिया के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शंकर मिश्रा पर अगले 4 माह के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Air India passenger urinating incident of Nov 26, 2022 | Shankar Mishra banned for four months by Air India: Air India official to ANI pic.twitter.com/9Gba5YcD8h
— ANI (@ANI) January 19, 2023
एअर इंडिया के सीईओ स्तर की इंटर्नल बैठक में यह फैसला लिया गया। DGCA का कहना है कि एअर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर चार महीने का बैन लगाया है। अन्य एयरलाइंस भी मिश्रा पर इसी तरह का बैन लगा सकते हैं। इससे पहले एअर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगाया था।
The independent 3-member Internal Committee under the chairmanship of ex-District Judge has concluded that Shankar Mishra is covered under definition of “unruly passenger” & banned from flying for 4 months as per relevant provisions of Civil Aviation Requirements: Air India Spox pic.twitter.com/V2DP5VgdzO
— ANI (@ANI) January 19, 2023
The passenger has already been put on the airline’s “No Fly List”. Air India has shared a copy of the Internal Committee report with the Director General of Civil Aviation (DGCA) and will also be intimating other airlines operating in the country: Spokesperson, Air India
— ANI (@ANI) January 19, 2023
मालूम हो कि पीड़ित महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 354, 509, 510 और विमान कानून के तहत मामला दर्ज किया था। महिला ने अपनी शिकायत में लिखा था, “मैं फ्लाइट AI102 पर अपनी बिजनेस क्लास यात्रा के दौरान हुई घटना के बारे में अपनी गहरी निराशा व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं। यह मेरी अब तक की सबसे दर्दनाक उड़ान रही है। उड़ान के दौरान, दोपहर के भोजन के तुरंत बाद, लाइट बंद कर दी गई थी। जब मैं सोने की तैयारी कर रही थी, तभी नशे में धुत्त एक यात्री उनकी सीट पर आया और उसने पेशाब कर दी। दूसरे यात्रियों ने उसे हटाने की कोशिश की फिर भी वह नहीं माना। मैंने एआई केबिन क्रू को इस घटना के बारे में बताया। क्रू ने मुझे कपड़े बदलने के लिए बस एक जोड़ी पजामा और चप्पल दी, लेकिन हरकत करने वाले पुरुष यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।”
बीते 13 जनवरी को आरोपी शंकर मिश्रा ने दिल्ली की एक कोर्ट से कहा था कि उसने पेशाब नहीं किया था। उसने आरोप लगते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब किया था। आरोपी के वकील ने कोर्ट को बताया कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब कर ली थी, क्योंकि उसे इनकॉन्टिनेंस नाम की बीमारी है। उन्होंने कहा कि महिला एक कथक डांसर हैं और 80 फीसदी कथक डांसर्स के साथ ये समस्या होती है। इस पर शिकायतकर्ता महिला का पक्ष रख रहे वकील अंकुर महिंद्रा ने आरोपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कोर्ट में अपना जवाब देते हुए कहा, ”आरोपी शंकर मिश्रा गलत जानकारी फैला रहे हैं। ऐसा करके वो पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। उसे अपने किए घिनौने काम का पछतावा होना चाहिए था लेकिन वो झूठ बोल रहा है।”
बता दें कि इस मामले में 28 दिसंबर को एयरलाइन ने दिल्ली पुलिस में FIR कराई थी। घटना के 42 दिन बाद 7 जनवरी को उसे गिरफ्तार किया गया था। मुंबई का रहने वाला शंकर लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था। वह अभी जेल में हैं।