ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप जैसी कंपनियों में छंटनी के बाद अब Amazon इसी महीने यानी जनवरी में अपने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। कंपनी ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है। Amazon ने कहा है कि वह 18,000 से अधिक नौकरियों में कटौती करेगा। कंपनी ने इस छंटनी के पीछे की वजह अनिश्चित अर्थव्यवस्था को बताया है। मालूम हो कि Amazon वही कंपनी है जिसने कोरोनाकाल में किसी कर्मचारी को नहीं निकाला था, बल्कि नयी भर्तियाँ की थीं।
Amazon ने ट्विटर पर इस बारे में एक बयान जारी किया है। ट्वीट में एक लिंक दिया गया है और लिखा है कि, ‘हमारे सीईओ एंडी जेसी ने अभी-अभी Amazon के कर्मचारियों के लिए एक संदेश साझा किया है।’
Our CEO Andy Jassy just shared a message to Amazon employees. https://t.co/cw5Dl6WY84
— Amazon News (@amazonnews) January 5, 2023
Amazon के सीईओ Andy Jassy ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि छंटनी के अगले राउंड में अमेजन स्टोर्स और PXT (पीपल, एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी, उर्फ एचआर) टीमों में काम करने वाले लोगों पर असर होगा।
कंपनी के सीईओ ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ‘नवंबर में हमने जो कटौती की थी और जिसे हम आज साझा कर रहे हैं, हम सिर्फ 18,000 से अधिक भूमिकाओं को ख़त्म करने की योजना बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हम छंटनी के बारे में आधिकारिक तौर पर बताने से पहले उन लोगों से बात करना चाहते थे जो इससे प्रभावित होने वाले हैं। हालांकि, हमारे टीम में काम करने वाले कुछ लोगों ने इस खबर को लीक कर दिया जिस वजह से हम इस खबर को अब आधिकारिक रूप से बताना पड़ रहा है।
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा है कि कंपनी का नेतृत्व पूरी तरह से जानता हैं कि ये नौकरियाँ ख़त्म करने से लोगों के लिए मुश्किलें होंगी, और हम इन फैसलों को हल्के में नहीं लेते हैं। ब्लॉग पोस्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि कंपनी 18 जनवरी 2023 से उन कर्मचारियों से बातचीत करनी शुरू करेगी जो इस छंटनी से प्रभावित होने वाले हैं।
कंपनी के सीईओ जेसी ने कर्मचारियों को लिखे इस ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हमने पिछले साल नवंबर में 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी लेकिन अब कंपनी ने 18 हजार से ज्यादा लोगों की छंटनी का प्लान तैयार किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सपोर्ट करने के लिए पैकेज प्रदान कर रहे हैं जिसमें सैपरेशन पैमेंट, ट्रांजिशनल हेल्थ इंश्योरेंस बेनिफिट्स और एक्सटर्नल जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट शामिल है।
Amazon ने कोरोना के दौरान बड़े पैमाने पर हायरिंग की थी। सितंबर 2022 तक कंपनी के पास दुनियाभर में 1.54 मिलियन से ज्यादा कर्मचारी थे।
बता दें कि इससे पहले बीते साल नवंबर में फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने 11 हजार कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया था जो कि उसकी कुल वर्कफोर्स का करीब 13 प्रतिशत था। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि वो आगे भी लागत में कटौती के उपाय जारी रखेगी और नई भर्तियों पर रोक लगाएगी। वहीं बीते साल ट्विटर में भी बड़ी छंटनी देखने को मिली। एक महीने में ट्विटर की पूरी वर्कफोर्स 7500 से घटकर 2700 के स्तर पर आ गई। ट्विटर इंडिया से कितने लोगों को निकाला गया, इसका पूरा आंकड़ा भी सामने नहीं आया।
सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च के अनुसार, दुनिया की अर्थव्यवस्था 2023 में मंदी की ओर बढ़ रही है।