दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक नेशनल न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर देकर कहा है कि अगर वो गुजरात चुनाव में नहीं जाते हैं तो उनके दोनों मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ दिया जाएगा और उनके केस बंद हो जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने अपने इस इंटरव्यू में कहा, “जब सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी छोड़कर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के भाजपा के प्रस्ताव को नहीं स्वीकार किया, तब उन्होंने (बीजेपी) मुझसे संपर्क किया और कहा कि यदि आप गुजरात छोड़ देते हैं और चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो हम सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों को छोड़ देंगे और उनके खिलाफ सभी आरोपों को भी ख़त्म कर देंगे।”
केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी CBI पर भी आरोप लगते हुए कहा कि इस एजेंसी ने भी मनीष सिसोदिया को बार-बार बोला है कि केजरीवाल की पार्टी छोड़ दो तो तुम्हें दिल्ली का CM बना देंगे।
केजरीवाल से इंटरव्यू में जब ये सवाल पूछ गया कि ‘बीजेपी से किसने आपको ऑफर दिया था’? तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, “मैं ऐसे किसी का नाम कैसे ले सकता हूं? प्रस्ताव उनके माध्यम से आया है। भाजपा वाले हमेशा दूसरों के माध्यम से संपर्क करते हैं। वे पहले एक से दूसरे जानने वाले के पास जाते हैं और फिर मैसेज आप तक पहुंचाते है।”
अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की और बताया कि राज्य में चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी ही सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 182 सीट में से पांच से भी कम सीटें मिलेंगी। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में आप पार्टी पहले ही कांग्रेस से आगे है और अगले एक महीने में बीजेपी से भी आगे निकल जाएगी और हम गुजरात में सरकार बनाने में सफल होंगे।
सत्येंद्र जैन पर क्या है आरोप?
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया हुआ है। सत्येंद्र जैन आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से कई शेल कंपनियां बनाईं थी या फिर खरीदी थीं। उन्होंने हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन ट्रांसफर किया। इस मामले में उनकी पत्नी पूनम और अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।
मनीष सिसोदिया पर भी है FIR दर्ज-
दिल्ली के शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ 17 अगस्त को FIR दर्ज की थी। सीबीआई का दावा है कि एक शराब कारोबारी ने सिसोदिया के नजदीकी किसी व्यक्ति को एक करोड़ रुपए दिए थे। इसी वजह से FIR में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 129 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होना है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।