प्रयागराज: शहर के खुल्दाबाद मोहल्ले से आने वाले ज़बरदस्त क्रिकेटर यश दयाल ने एक ज़बरदस्त उपलब्धि शामिल की है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। अगर यश दयाल की बात करें तो, ये लेफ्ट आर्म फ़ास्ट बॉलर हैं जबकि राइट हैंड बैटर हैं। दरअसल भारतीय टीम में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद कुछ बदलाव देखे गए हैं। तमिलनाडु के शाहरुख खान और आर साईं किशोर को भी टीम में शामिल किया गया है।आर साईं किशोर को बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।आपको बता दें कि युवा यश दयाल दिग्गज
मोहम्मद कैफ के शहर प्रयागराज के रहने वाले हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए 2 और प्रयागराज के खिलाड़ी खेल चुके हैं।लेकिन सबसे ज़्यादा कामयाबी मोहम्मद कैफ ने अपने क्रिकेट करियर में हासिल की है। मोहम्मद कैफ अपने नेतृत्व में अंडर 19 भारतीय टीम को साल 2000 में विश्वकप भी जिताकर लाए हैं। उनका नाम विश्व के सबसे ज़बरदस्त फील्डरों में लिया जाता है।
इनके अलावा ज्ञानेंद्र पांडेय और ज्योति भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।लेकिन ये दोनों खिलाड़ी उतने लोकप्रिय नहीं हो पाए, जितने मोहम्मद कैफ थे.यश दयाल को क्रिकेट खेलने की असली इंस्पिरेशन अपने पिता चंद्रपाल दयाल से मिली है। दरअसल, चंद्रपाल भी अपने ज़माने में क्रिकेट खेला करते थे और उनका भी भारतीय क्रिकेट टीम को एक दिन रिप्रेजेंट करने का सपना था।उन्होंने अपनी ज़िंदगी में ये मुकाम हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत की. लेकिन वे इसमें सफलता नहीं पा सके. हालांकि अब उनके बेटे यश दयाल ने उनका ये सपना सच कर दिखाया है।