प्रयागराज: राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने असम राईफल्स के कमांडिंग अफसर विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी व बच्चे के साथ 4 जवानों की आतंकी हमला में शहीद होने पर वीर सपूत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मोदी सरकार में सबसे ज्यादा फजीहत सीमा पर जवान की और गांव में किसान की हो रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान का बेटा सीमा पर अपनी जान हथेली पर रख कर देश की रक्षा करता हैं पर मोदी सरकार को किसानों से पता नहीं क्या दुश्मनी हैं कि सेना के जवानों की सुविधाओं में कटौती कर रहे हैं, और गांव में किसान के खाद की बोरी से 5 किलो खाद गायब कर दिऐ 50 किलो की बोरी 45 किलो की हो गई और उसपर भी किसान को खाद के लिए लाठी खानीं पर रही हैं, पुरा पैसा देने के बाद भी ऐसी किसान विरोधी सरकार मैंने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा।
सांसद ने कहा कि बुवाई का सीजन हैं किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता है लेकिन सरकार पूंजीपतियों के दबाव में सरकारी कोपरेटिव सोसायटी में खाद की क्रत्रिम आभाव बना कर अपने सहयोगी उधोगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।
सांसद ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि डीएपी खाद की आपूर्ति जल्द से जल्द समान्य ना हुई और किसानों पर लाठी या भगदड़ मची तो बहुत बड़ा जनांदोलन होगा जो किसानों के लिए गूंगी बहरी सरकार की कुर्सी को हिलाने का काम करेगा।
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सपा विनय कुशवाहा ने कहा कि योगी-मोदी सरकार एक तरफ अन्नपूर्णा यात्रा निकाल रही हैं दूसरी तरफ जिंदा अन्नदाता को कुचलने का कार्य हो रहा है भाजपा की सरकार रोजगार मंहगाई की बात ना कर गंगा यात्रा राममंदिर आदि के द्वारा लोगों को धार्मिक उमांद में उलझा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही हैं इंसानों की जान की उसे कोई परवाह नहीं है।