प्रयागराज: न्याय पंचायत स्तरीय स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता देवरी कला खाई करछना प्रयागराज में सरस्वती पूजा और राष्टगान के साथ विधिवत शुरुवात हुई ।पूरे न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के बच्चे तथा दो दो शिक्षकों ने इसमे प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षको को माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
जूनियर स्तर पर कबड्डी बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक नीवी और बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक देवरी कला फाइनल में बिजयी रहा।100मीटर दौड़ पूर्व माध्यमिक देवरी कला के बच्चे बालक एवम बालिका दोनो वर्ग में फाइनल में बिजयी रहे। खो खो में पूर्व माध्यमिक नीवी की बच्चियां विजय हासिल की।
प्राथमिक स्तर पर कबड्डी में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय देवरी कला,और बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कचरी के बच्चे बिजयी रहे और दौड़ में बालक वर्ग एवम बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बस्तर विजयी रहा।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बस्तर पहले स्थान पर रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश कुमार राय और संयोजक सुनीता वर्मा रही।