प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे और अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में कार्यक्रम में बोलते हुए, मोदी ने कहा, “मैं अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं। मैं उस मिट्टी की खुशबू लाया हूं जहां आप पैदा हुए थे और 140 करोड़ लोगों का संदेश लाया हूं। संदेश यह है कि भारत को आप पर गर्व है।”
https://x.com/narendramodi/status/1757457599975379441?s=20
यूएई की अपनी पहली यात्रा को याद करते हुए मोदी ने कहा, “तीन दशकों के बाद यह किसी भारतीय प्रधान मंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी। कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी। उस समय, हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत तत्कालीन क्राउन प्रिंस और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ किया था। वो गर्मजोशी, उनकी आंखों में चमक – मैं ये कभी नहीं भूल सकता। वो स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं था, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था।”
पीएम ने कहा, यूएई के राष्ट्रपति नाहयान ने आप लोगों का बहुत ध्यान रखा। 2015 में उनके सामने आप सबकी ओर से अबू धाबी में एक मंदिर का प्रस्ताव रखा। वो तुरंत एक पल भी गंवाए बिना उन्होंने हां कर दी। उन्होंने कह दिया कि जिस जमीन पर तुम लकीर खींच दोगे, मैं वो दे दूंगा। अबू धाबी में भव्य दिव्य मंदिर के लोकार्पण का ऐतिहासिक समय आ गया है। भारत यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतना ही परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है।”
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूएई दोनों देश साथ मिलकर चले हैं, साथ मिलकर आगे बढ़े है। यूएई भारत का तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है। आज यूएई सातवां बड़ा निवेशक है। हम दोनों देश ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ बिजनेस डूइंग’ बहुत अधिक सहयोग कर रहे हैं। आज भी हमारे बीच जो समझौते हुए हैं, वो इसी कमिटमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपने वित्तीय सिस्टम को बढ़ा रहे हैं। टेक के क्षेत्र में भी दोनों देश लगातार मजबूत हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया की प्रशंसा दुनियाभर में हो रही है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जल्द ही यूपीआई शुरू होने जा रहा है। इससे यूएई और भारत अकाउंट्स के बीच सीमलेस मूवमेंट संभव हो पाएगा। आप भारत में अपने परिवार के लोगों को और आसानी से पैसे भेज पाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 11वें नंबर से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। इसी भरोसे के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है। मोदी की गारंटी आप जानते हैं। मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनकी परेशानियां कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमने 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्का घर बनाकर दिया है। हमने 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल का कनेक्शन दिया है। हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है। हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। गांव देहात के लोगों को इलाज में दिक्कत न हो, इसके लिए हमने डेढ़ लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर बनवाए हैं।
उन्होनें कहा कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया है। ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का है।
प्रधानमंत्री मोदी यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं।
मोदी ने कहा कि अब अबू धाबी में भव्य दिव्य मंदिर के लोकार्पण का ऐतिहासिक समय आ गया है। भारत-यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतना ही उसका परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है। मैं अंतरिक्ष में समय बिताने वाले यूएई के पहले अंतरिक्ष यात्री को बधाई देता हूं। यूएई के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने इतिहास रच दिया था। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय अतंरिक्ष स्टेशन पर स्पेसवॉक करने वाले पहले अरब यात्री बनने का कीर्तिमान है।
इस कार्यक्रम से पहले उन्होंने अबू धाबी में भारतीय समुदाय से मुलाकात की और बातचीत की। सोशल मीडिया पर अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह “अबू धाबी में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से स्वागत से अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस कर रहे हैं”।
https://x.com/narendramodi/status/1757409756942115032?s=20
मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी का स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को द्विपक्षीय बैठक भी की।
https://x.com/narendramodi/status/1757406246666170750?s=20
2014 में पदभार संभालने के बाद से यह प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी और कतर की दूसरी यात्रा होगी। यूएई रवाना होने से पहले अपने बयान में मोदी ने कहा कि वह यूएई के साथ भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।