मध्य प्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ गांव में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 59 लोग घायल हो गए। हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ की हालत गंभीर है।
हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा, “आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। बचाव अभियान जारी है, कम से कम 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल और इंदौर स्थानांतरित किया जा रहा है।”
https://x.com/mid_day/status/1754785864495096205?s=20
वहीं इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया है कि इन घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। अभी छह लोगों की मौत की जानकारी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए भोपाल, इंदौर में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। दोबारा ऐसी कोई घटना न हो, इसको लेकर हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी।
मोहन यादव ने कहा, ”इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। 50 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। हमारे मंत्री उदय प्रताप सिंह, डीजी होम और करीब 400 पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हम आग पर काबू पाने और घायलों को तत्काल सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।”
हरदा में की इस घटना को देखते हुए नर्मदापुरम और बैतूल जिले से SDRF के जवान और राहत सामग्री भेजी गई है। नर्मदापुरम से तीन एम्बुलेंस और छह फायर ब्रिगेड रवाना हो चुकी हैं। इसके अलावा SDRF के 19 जवानों को भी राहत और बचाव सामग्री के साथ हरदा भेजा गया है, जिनमें फायर एक्सीम्यूसर, फायर एंट्री शूट, सर्च लाइट, स्ट्रेटर, हेलमेट, ब्रीथिंग अप्रेटस सेट शामिल हैं। वहीं बैतूल जिसे से भी हरदा के लिए SDRF के 15 जवान, होमगार्ड एक पीसी और एक वाहन फोर्स रवाना की गई है. इसके अलावा राहत और बचाव सामग्री भी भेजी गई है।
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने चार 108 एंबुलेंस और एक मेडिकल टीम, जिसमें दो डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ शामिल है, को हरदा भेजा है।
बैतूल जिले से हरदा के लिए 15 एसडीआरएफके जवान, 4 होम गार्ड, 1 पुलिस आरक्षक, 1 प्रधान निरीक्षक, एक वाहन चालक, 3 अग्निशामक यंत्र, 5 स्ट्रेचर, 1 कंप्रेसर मशीन, 15 गमबूट , 15 हेलमेट और फुल बॉडी हार्नेस वाले 4 हार्नेस भेजे गए हैं।
फिलहाल बचाव अभियान जारी है और एसडीआरएफ एंबुलेंस के साथ मौके पर है।
This post has been incredibly helpful, exactly what I was searching for.