बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को पूर्णिया पहुंची। प्रदेश में यात्रा के दूसरे दिन पूर्णिया में राहुल ने बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद यात्रा को आगे बढ़ाया। कांग्रेस नेता ने रास्ते में कुछ किसानों से भी बात की और उनकी समस्याओं को जानने-समझने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
https://x.com/INCIndia/status/1752179836163067975?s=20
राहुल ने कहा, “जो भी राजनीतिक नेता किसानों की जमीन की रक्षा की बात करेगा, उस पर मीडिया चौबीसों घंटे हमला करेगा। यहां, भारत सरकार भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लंघन कर रही है। मैं आपके लिए यह मुद्दा संसद में उठा सकता हूं। मैं आपको गारंटी नहीं दे सकता कि पीएम मोदी इस बारे में कुछ करेंगे लेकिन मैं आपके लिए यह मुद्दा उठा सकता हूं। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि एक बार हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम आपके लिए यह करेंगे।”
उन्होनें कहा कि किसानों को हर तरफ से घेरा जा रहा है। आपकी जमीन छीनी जा रही है। आपसे जमीन लेकर अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को उपहार में दे दी जाती है। दूसरी ओर, जब खाद और बीज की बात आती है तो आप पर दबाव डाला जाता है और आपसे पैसा छीन लिया जाता है। पीएम मोदी ने सबसे बड़ा काम करने की कोशिश की – तीन काले कानून लाए और आपकी नाक के नीचे जो आपका था, उसे छीनने की कोशिश की। यह अच्छा हुआ कि देश के सभी किसान इसके विरोध में खड़े हो गये और वे पीछे नहीं हटे। आपकी जान वापस आ गयी, नहीं तो तुम सब बर्बाद हो गये होते। मेरा मानना है कि किसान देश की रीढ़ हैं। लेकिन अरबपतियों के 14 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिये गये लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया।
https://x.com/INCIndia/status/1752228945670422633?s=20
राहुल ने कहा, “सच तो यह है कि सरकार किसानों के दिल से डर दूर नहीं कर पा रही है। किसानों का सरकार से भरोसा उठ गया है।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं यहां खोखली बातें नहीं कर रहा हूं। हमने किसानों का 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। हम भूमि अधिग्रहण बिल लेकर आये थे। जब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकारें थीं, तो हमने किसानों को (उपज का) सही मूल्य दिया। तो हमने काम किया है और आने वाले समय में भी काम करेंगे।”
बता दें कि राहुल ने बिहार में यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत मंगलवार सुबह अररिया से की। वह जवाहर नवोदय विद्यालय का दौरा करने के बाद सुबह करीब 11 बजे एक चौपाल में भाग लेने के लिए सिकंदरपुर पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों से भी बातचीत की।