राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट आतंकी साजिश मामले में महाराष्ट्र और कर्नाटक में 41 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोग पुणे से हैं और ये सभी इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए थे। विवरण के अनुसार, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर छापे चल रहे थे, जबकि महाराष्ट्र में पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर में छापे मारे जा रहे थे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में विदेशी स्थित आईएसआईएस संचालकों की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है।
जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध व्यक्तियों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
सूत्रों ने कहा, इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा (बायथ) की शपथ ली और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में शामिल पाया गया।
उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क का इरादा भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था।
जिन लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं-
-शाकिब नाचन
-हासिब मुल्ला
-मुसाब मुल्ला
-रेहान सुसे
-फरहान सूसे
-फिरोझ कुवार
-आदिल खोत
-मुखलिस नाचन
-सैफ आतिक नाचन
-याह्या खोत
-राफिल नाचन
-राझील नाचन
-शकूब दिवकर
-कासीफ बेलारे
-मुंझिर केपि