यूपी के महोबा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पेशी पर जाते वक़्त एक कैदी अचानक फेसबुक पर लाइव आया और अपने दुश्मनों को गंदी-गंदी गालियां देने लगा। फेसबुक लाइव का ये वीडियो वायरल होने के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे है। पुलिस वैन के अंदर कैदी ने फेसबुक लाइव प्रसारण के माध्यम से अपने दुश्मनों को धमकी दी। कैदी को ले जा रही पुलिस वैन में उस समय एक सब-इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल सवार थे।
https://x.com/NitendraJha1/status/1716418828479914351?s=20
लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव, जो वर्तमान में महोबा जिला जेल में बंद है, को 21 अक्टूबर को हत्या के प्रयास के एक मामले में अदालत में ले जाया जा रहा था।
लोकेंद्र उर्फ कारतूस यादव हमीरपुर का रहने वाला है और हत्या के मामले में 1 साल से महोबा जेल में बंद है।
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस कर्मियों को प्रथम द्दष्टया दोषी पाते हुए ड्यूटी में लगाए गए उप निरीक्षक शशांक देव शुक्ला, आरक्षी अरविंद आर्या, कौशलेंद्र मिश्रा व कमलेश कुमार को कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि अभियुक्त लोकेंद्र यादव के खिलाफ महोबा सदर कोतवाली में आईपीसी की धारा 507 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एएसपी ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए है। इसका पता लगाया जा रहा है कि बंदी को फोन किसने उपलब्ध कराया।
https://x.com/AjayDwi65357304/status/1716689139800899682?s=20
इस बीच जेल अधीक्षक शिव मूरत सिंह ने कहा कि इस घटना में संलिप्तता को लेकर कैदी पर अब एक और मामला चलेगा। घटना के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है।