मुंबई में विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक की दो दिवसीय बैठक में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की अप्रत्याशित उपस्थिति ने कांग्रेस नेताओं को नाराज कर दिया। सूत्रों ने कहा कि सिब्बल बैठक में आधिकारिक रूप से आमंत्रित सदस्य नहीं थे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सिब्बल के अचानक बैठक में आने को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शिकायत की। इस बीच राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है।
एक वीडियो में कपिल सिब्बल को सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से दूर विपक्ष के नेताओं के साथ खड़े दिखाया गया है, जब सभी नेता एक फोटो सत्र के लिए पोज दे रहे थे।
INDIA की मीटिंग का दूसरे दिन pic.twitter.com/aoSfFa6ZqH
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) September 1, 2023
कुछ नेता फोटो सेशन में उनकी उपस्थिति से अनिच्छुक थे। केसी वेणुगोपाल ने कपिल सिब्बल के अचानक पहुंचने को लेकर उद्धव ठाकरे से शिकायत भी की। इसके बाद फारूक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव ने वेणुगोपाल को मनाने की कोशिश की। यहां तक कि राहुल गांधी ने भी कहा कि उन्हें किसी से कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद कपिल सिब्बल ने फोटो सेशन में हिस्सा लिया।
मालूम हो कि कपिल सिब्बल ने पिछले साल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और सपा में शामिल हो गए थे।