पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर को खराब मौसम के कारण मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे उत्तर बंगाल में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। भारी बारिश के कारण हेलिकॉप्टर को उत्तरी बंगाल के सालुगाड़ा में सेना के हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
CM #MamataBanerjee’s helicopter enroute Bagdogra made a ‘precautionary-emergency’ landing at Sevoke Military Airbase owing to bad weather. #Bengal CM is hurt due to the jolt. Sprained her back & hurt her knee. Mamata Banerjee will be taken to hospital upon reaching #Kolkata
— Tamal Saha (@Tamal0401) June 27, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पंचायत बैठक के बाद बागडोगरा से जलपाईगुड़ी के लिए उड़ान भर रही थीं। इसके बाद उन्होंने आगे की यात्रा सड़क मार्ग से तय की।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर लगातार देखा जा रहा है। कूचबिहार के दिनहाटा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के एक दिन बाद हिंसा हो गई थी। बताया गया कि यहां टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक टीएमसी कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत भी हो गई। कई कार्यकर्ता जख्मी भी हुए।
राज्य में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले नामांकन के दौरान राज्यभर से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। हिंसा की इन घटनाओं में कई लोग जान भी गंवा चुके हैं।
आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल और देश भर के अन्य स्थानों पर आगे बढ़ चुका है। धीमी शुरुआत वाले मानसून ने अब तेजी से प्रगति की है और महाराष्ट्र, पूरे कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भाग और हरियाणा के कुछ हिस्सों सहित कई क्षेत्रों को कवर किया है।