मुंबई के पॉश मरीन ड्राइव इलाके में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में एक 19 साल की छात्रा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मरीन ड्राइव पुलिस अभी इस मामले को सुलझाने की कोशिश ही कर रही थी तभी आरोपी की भी आत्महत्या की भी खबर आ गई। जानकारी के मुताबिक छात्रा की हत्या करने के बाद आरोपी ने चर्नी रोड रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर लिया। पुलिस के मुताबिक, हॉस्टल में ही काम करने वाले आरोपी ओम प्रकाश कनौजिया ने दुपट्टे से गला घोंटकर लड़की की हत्या की और फिर चर्नी रोड स्टेशन पर जाकर अपनी जान दे दी।
Body of a 19-year-old girl found at a girls' hostel in Churchgate area in Mumbai. Her room was locked from the outside and she was found dead inside with a 'dupatta' around her neck. Police suspect that she was murdered after rape. A man working at the hostel is absconding ever…
— ANI (@ANI) June 6, 2023
इस घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है…संदिग्ध की भी मौत आत्महत्या से हुई है…पुलिस घटना की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | This is a very unfortunate incident… the suspect has also died by suicide…Police probing the incident and action will be taken against those who're found guilty: Maharashtra CM Eknath Shinde on the alleged murder of an 18-year-old girl in a Women's Hostel in Marine… https://t.co/CwuTkWkx7K pic.twitter.com/ybjCksl8m4
— ANI (@ANI) June 7, 2023
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है, जब आरोपी ने लड़की की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की है। बता दे कि रेलवे पुलिस को ओम प्रकाश कनोजिया की लाश सुबह 7 बजे चर्नी रोड के रेलवे ट्रैक के पास मिली, जिसके बाद पुलिस शव के बारे में ADR दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। माना जा रहा है कि आरोपी लड़की का बलात्कार और हत्या करने के बाद हॉस्टल से निकल गया था और चर्नी रोड रेलवे स्टेशन पर जाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम हॉस्टल के कर्मचारियों ने जाकर आरोपी ओम प्रकाश कनौजिया की शिनाख्त की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है।
#UPDATE | The suspected accused who was absconding in the case related to the alleged murder of an 18-year-old girl at a Women's Hostel in Marine Drive, dies by suicide by jumping in front of a train. Police found the body near Charni Road railway track. The accused has been…
— ANI (@ANI) June 6, 2023
मुंबई पुलिस के डीसीपी प्रवीण मुंडे के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि मरीन ड्राइव में स्थित सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल की एक लड़की के कमरे का दरवाजा लॉक है और सुबह से नही खुला है। लड़की कमरे के अंदर है या बाहर, यह पता नहीं चल रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो लड़की का शव संदेहजनक स्थिति में पड़ा मिला। शुरुआती जांच में लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की आशंका लग रही है। इस मामले में पुलिस आरोपी ओम प्रकाश कनोजिया के खिलाफ IPC की धारा 302 और 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी शादीशुदा है और उसे एक 12 साल की बेटी भी है।
मालूम हो कि पीड़िता उपनगरीय बांद्रा में एक सरकारी पॉलिटेक्निक की छात्रा थी। 19 वर्षीय पीड़ित लड़की महाराष्ट्र के विदर्भ की रहने वाली थी था, और लापता थी। पुलिस को तदनुसार सूचित भी किया गया था। मंगलवार दोपहर से उसका पता नहीं चल पा रहा था और चौथी मंजिल पर उसके छात्रावास के कमरे पर बाहर से ताला लगा हुआ था।