‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 90वां दिन: मंगलवार को यात्रा खेल संकुल से आगे बढ़ी, CM गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, KC वेणुगोपाल और सुरजेवाला चल रहे हैं साथ
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार सुबह राजस्थान के झालावाड़ शहर के खेल संकुल से देवरी घाट की तरफ आगे बढ़ी। आज दूसरे दिन की यात्रा में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, KC वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला समेत कई मंत्री भी शामिल हैं।
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Khel Sankul in Jhalawar, Rajasthan. pic.twitter.com/v8hVOwdW8N
— ANI (@ANI) December 6, 2022
नए दिन का सवेरा करता है इशारा,
मिलकर साथ चल रहा देश हमारा।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/wr0U8EaaI2— Bharat Jodo (@bharatjodo) December 6, 2022
आज झालरापाटन के बाद राहुल गांधी की पदयात्रा कोटा में प्रवेश कर जाएगी। फिर बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर होते हुए यात्रा राजस्थान ने निकल जाएगी और हरियाणा में प्रवेश लेगी। मालूम हो कि झालरापाटन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सीट है, झालावाड़ जिले की चारों सीट बीजेपी के हाथ में हैं। इस यात्रा के दौरान 19 दिसंबर को अलवर के मालाखेड़ा में सबसे बड़ी सभा भी होने वाली है। जिन 18 विधानसभाओं से ‘ भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान में चलेगी, उनमें से 12 पर कांग्रेस और 6 पर बीजेपी का कब्जा है। इनमें ज्यादातर सीटें गुर्जर और मीणा बहुल हैं जिन पर सचिन पायलट का दबदबा ज्यादा है।
‘भारत जोड़ो यात्रा’18 दिनों तक राजस्थान में रहेगी। इस दौरान यह यात्रा 6 जिलों (झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर) में करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी और फिर हरियाणा के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा छह जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। 18 दिनों की इस यात्रा में राहुल गांधी 15 दिन ही चलेंगे। गांधी 15 दिसंबर को दौसा के लालसोट में किसानों के साथ संवाद करेंगे और 19 दिसंबर को अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आगे का कार्यक्रम-
दूसरा दिन: कोटा – झालावाड़ खेल संकुल से छह दिसंबर को यात्रा शुरू होकर देवरी घटा, सुकेत, हिरिया खेड़ी के रास्ते दर्रा के खेल मैदान मोरु कलां पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा।
तीसरा दिन: कोटा – सात दिसंबर को दर्रा स्टेशन गणेश मंदिर से यात्रा शुरू होगी। यहां से अकलंग स्कूल मंडाना में लंच करने के बाद मांदल्या रोड मंडाना होते हुए लाडपुरा के रास्ते जगपुरा कोटा के मदनमोहन मालवीय फार्म हाउस पहुंचेगी. यहां रात्रि विश्राम होगा।
चौथा दिन: यात्रा विश्राम – तीन दिन की यात्रा के बाद भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन विश्राम दिवस घोषित किया गया है. इस दिन यह यात्रा जगपुरा कोटा के मदन मोहन मालवीय फार्म हाउस में ही ठहरेगी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस दिन राहुल गांधी वहीं रहेंगे या फिर उन्हें कहीं बाहर जाना है।
पांचवा दिन: बूंदी – नौ दिसंबर को यात्रा मदन मोहन मालवीय फार्म से निकलकर आशापूर्ण सूर्यमुखी हनुमान मंदिर कोटा से महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में लंच और फिर शहीद पार्क, रंगपुर चौराहा होते हुए बूंदी के गुंडली भवानी शंकर जमीन पर रात्रि विश्राम होगा।
छठां दिन: बूंदी – गुंडली चौराहे से 10 दिसंबर को यात्रा शुरू होकर अरनेटा रामदेव ढाबा के पास लंच करेगी। इसके बाद बालापुरा चौराहा कापरेन होते हुए कोउक्या, बाजदली रेलवे फाटक के पास रात्रि विश्राम किया जाएगा।
सातवां दिन: बूंदी – कोडक्या फाटक से निकलकर सातवें दिन यह यात्रा बलदेव पुरा, सीएडी कैंपस लवान, पापरी होते हुए लाखेरी रेलवे स्टेशन चौराहा के रास्ते आजाद नगर बबई पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।
आठवां दिन: सवाई माधोपुर – आठवें दिन 12 दिसंबर को यह यात्रा बबई तेजाजी रामदेव मंदिर से शुरू होगी। इसके बाद पीपलवाड़ा खंडार, से चलकर भगत सिंह चौराहा कुश्थला, एसएन पवित्र भोजनालय के सामने बोरिप पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।
नौंवा दिन: सवाई माधोपुर – यात्रा के नौ दिन राहुल गांधी सवाई माधोपुर में यह यात्रा जीनापुर से शुरू करेंगे। आगे वह सूरवाल बाईपास पर लंच करने के बाद दुब्बी बनास होते हुए दहलोद पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम होगा।
दसवां दिन: दौसा – यात्रा के दसवें दिन 14 दिसंबर को सवाई माधोपुर के दहलोद से यह यात्रा भाडोति, बाढ़ श्यामपुरा के रास्ते बगड़ी गांव चौक के रास्ते दौसा के बीलोना कलां पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।
11 वां दिन: दौसा – 15 दिसंबर को यात्रा के 11 वें दिन राहुल गांधी दूध भंडार गोलिया गांव से यात्रा शुरू करेंगे। यहां से डीडवाना कृषि महाविद्यालय, सलेमपुर पोस्ट ऑफिस, मोलाई गांव होते हुए मीणा हाईकोर्ट नागल राजावतान पहुंचेंगे। जहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।
12वां दिन: यात्रा विश्राम – राहुल गांधी राजस्थान में अपने भारत जोड़ो यात्रा के 12 वें दिन यात्रा विश्राम रखेंगे। 16 दिसंबर को एक दिन के लिए यह विश्राम दौसा के नागल राजावतान में होगा।
13वां दिन: दौसा – 17 दिसंबर को यह यात्रा मीणा हाईकोर्ट से से निकाल कर कोली छात्रावास पहुंचेगी, जहां लंच होगा। इसके बाद गिरिरज धरण होते हुए यह यात्रा मुंबई हाईवे भूमि भांडारेज दौसा में रात्रि विश्राम करेगी।
14वां दिन: दौसा – 18 दिसंबर को यात्रा के 14वें दिन काला खोह से यात्रा शुरू होगी। इसके बाद पुलिस स्टेशन सिकंदरा, टोल होते हुए मुकुरपुरा बांदीकुई के रास्ते कोलोना कोर्ट कांप्लेक्स पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा।
15वां दिन: अलवर – 19 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौसा के कोलोना कोर्ट कांपलेक्स से शुरू होगी। यहां से सुरेर की ढाणी राजगढ़ होते हुए अलवर के मालाखेड़ा पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यात्रा महुआ पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी।
16वां दिन: अलवर – महुआ से निकलकर यह यात्रा लोहिया का तिजारा, बगड़ तिराहा, बिजवा गांव पहुंचेगी. यहां रात्रि विश्राम होगा।
17वां दिन: अलवर – राजस्थान के अलवर में यह यात्रा 20 दिसंबर को अपने आखिरी दिन बिजवा गांव अलवर शुरू होकर हरियाणा बार्डर पर मुंदका में प्रवेश करेगी।
दिल्ली में प्रवेश करने के 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगा यात्रा का विश्राम-
जयराम रमेश ने बताया है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी। दिल्ली में 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक यात्रा का विश्राम रहेगा। चार दिन तक यात्रा में चल रहे कंटेनर्स की मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे सर्दी ज्यादा होगी, इसलिए हर कंटेनर में हीटर भी लगवाए जाएंगे। 28 दिसंबर के बाद यात्रा दिल्ली से शुरू होकर यूपी, हरियाणा, पंजाब और जम्मू होते हुए 26 जनवरी तक श्रीनगर पहुंचेगी। 26 जनवरी तक यात्रा को पूरा करने का टारगेट है।
26 जनवरी से कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान भी शुरू होगा
जयराम रमेश ने कहा कि ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान दो महीने तक चलेगा। इस अभियान के तहत हर ब्लॉक से लेकर बूथ लेवल तक यात्राएं निकाली जाएंगीं। जिला स्तर पर अधिवेशन किए जाएंगे और राज्य स्तर पर दो या तीन रैलियां की जाएंगीं। इस अभियान में कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर वरिष्ठ नेता कार्यक्रमों में जाएंगे।
बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी। यात्रा के वर्तमान चरण (राजस्थान) से पहले राहुल तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में अपनी इस यात्रा को पूरा कर चुके हैं। राजस्थान की सीमा के प्रवेश करने तक राहुल गांधी 2200 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चल चुके हैं। यात्रा अब तक मध्य प्रदेश सहित सात राज्यों से होकर राजस्थान पहुंची है। 3570 किलोमीटर लंबी यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी और इस यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर में होगा। 26 जनवरी तक यात्रा को पूरा करने का टारगेट है।