बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज 57 साल के हो गये लेकिन उनकी दीवानगी आज भी लोगों को अपना दीवाना बना रही है। 1995 में सफलता की जिन बुलंदियों पर शाहरुख ने कदम रखा था DDLJ के “राज मल्होत्रा” के रूप में आज फिर उनके जन्मदिन पर यशराज फिल्म्स ने DDLJ को सिनेमाघरों में रिलीज करके किंग खान को जन्मदिन का ना भूलने वाला तोहफा दिया हैं।
एक अभिनेता के जीवन मे ऐसे मौके कम ही आते है-
दिल्ली की सड़कों को छोड़कर मुम्बई मायानगरी में राज करने का सपना देखने वाला एक लड़का वाकई में हिंदुस्तान के दिलों पर राज करेगा ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। “फौजी TV” सीरियल से अभिनय का सफर शुरू करने वाला दिल्ली यूनिवर्सिटी का टॉपर फिल्मों का टॉपर बन गया।
शाहरुख की कामयाबी का बुलंदी DDLJ के बाद रूकी नही-
शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) फिर से सिनेमाघरों में लगी। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को 2 नवंबर को मुंबई, दिल्ली एनसीआर, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ समेत 18 शहरों के 28 सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है।
शाहरुख ने इसको लेकर साझा किया, “डीडीएलजे मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म रही है। फिल्म के लिए वर्षों से मुझे जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं आभारी हूं। इसे मेरे जन्मदिन पर वापस लाना इसे और खास बनाता है, धन्यवाद!”
20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई, यह फिल्म बेहद सफल रही थी, जो कि आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म है।