प्रयागराज: राजस्थान के सूरतगढ़ में शहीद हुए नंदलाल का पार्थिव शरीर आज उनके गृह ग्राम प्रयागराज के पहाड़पुर गांव लाया गया।पहाड़पुर में नंदलाल के शहीद होने की सूचना मिलते ही घर सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद के घर वालों का दिन और रात दुखों से गुजर रहा है। शहीद के रोते बिलखते परिजन अब जिला प्रशासन और सरकार से सहायता की आस लगाए बैठे हैं ।हालांकि तत्कालीक तौर पर भदोही सांसद रमेश चंद बिंद ने 10 लाख रुपए की तत्काल राहत की घोषणा की है।
इसके साथ ही शहीद नंदलाल के नाम पर पहाड़पुर गांव का गेट बनवाने का ऐलान किया। सरकार की ओर से शहीद को दिए जाने वाले कई योजनाओं को जिलाधिकारी ने बता कर शहीद नंदलाल के परिजनों को सांत्वना दी। पीड़ित परिवार से मुलाकात कर जिलाधिकारी ने कहां की आपका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। सरकार शहीद को यथासंभव पूरी मदद करेगी। मौके पर सेना अधिकारियों के साथ श्रद्धांजलि देने के लिए जिले के कप्तान जिलाधिकारी सहित तमाम राजनेता पहुंचे। शहीद नंदलाल के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और राष्ट्र धुन बजाई गई गौरतलब है कि शहीद नंदलाल छःभाइयों में पांचवे स्थान के थे शहीद के एक लड़का और एक लड़की के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी थी लेकिन अब पीड़ित परिवार जिला अधिकारी से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।
गांव में ही राजकीय सम्मान से शहीद को अंतिम विदाई दी गई। गंगा घाट पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार के वक्त ग्रामीणों की आंखों में आंसू थे।इस दुख की घड़ी में घाट पर जिला प्रशासन के अधिकारी, पीड़ित परिवार और सेना के जवान एवं अधिकारी मौजूद थे।गौरतलब है कि जिले के सैदाबाद ब्लाक के पहाड़पुर गांव के किसान राजदेव यादव के छह बेटों में पांचवें नंबर के 37 वर्षीय नंदलाल यादव सेना की 12 आर्म्ड रेजीमेंट यूनिट अंबाला पंजाब में सूबेदार के पद पर तैनात थे। इन दिनों यूनिट की एक बटालियन राजस्थान में फायरिंग ट्रेनिंग के लिए गई थी। उस आपरेशन के दौरान जिस टैंक से जवान जा रहे थे, उसमें अचानक धमाका हो गया। इस दुखद घटना में उस टैंक में सवार सभी जवान शहीद हो गए।