नई दिल्ली: गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लेते हुये लद्दाख को केंद्रीय विश्वविद्यालय का तोहफा दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसलों की जानकारी मीडिया को दी कहा भारत सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय यूनिवर्सिटी के गठन को मंजूरी दे दी है।
अनुराग ठाकुर के मुताबिक, 750 करोड़ रुपये की लागत से इस यूनिवर्सिटी को बनाया जाएगा। इस फैसले से स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल, लद्दाख के इलाके आएंगे।
केंद्रीय कैबिनेट ने इसी के साथ लद्दाख में एक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन बनाने का फैसला लिया है, जो कि स्थानीय क्षेत्र में व्यापार और अन्य जुड़े मुद्दों पर निर्णय करेगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसकी स्थापना से लद्दाख में विकास तेज़ी से हो पाएगा।
इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बना कॉर्पोरेशन
लद्दाख में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट का काम जोर पकड़ सके, उसके लिए नया कॉर्पोरेशन बनाया गया है। केंद्र ने लद्दाख इंटीग्रेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (LIIDCO) की स्थापना को भी हरी झंडी दे दी है। ठाकुर ने कहा कि ‘यह कॉर्पारेशन इंडस्ट्रीज, टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विकास को देखेगा।’ इस कॉर्पोरेशन की स्थापना कंपनीज ऐक्ट के तहत 25 करोड़ रुपये की शेयर कैपिटल से होगी।
स्पेशियलिटी स्टील के लिए इंसेंटिव स्कीम
कैबिनेट ने स्पेशियलिटी स्टील के लिए प्रॉडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम को भी मंजूरी दी है। सूचना एवं प्रचारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसके तहत पांच सालों में 6,322 करोड़ रुपये के इंसेटिव दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस्पात मंत्रालय ने योजना के 5 विस्तृत श्रेणियों और 20 उप श्रेणियों की पहचान की है। उन्होंने कहा कि स्टील उत्पादन में 39,625 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। हालांकि PLI योजना में 200 करोड़ रुपये प्रति कंपनी की सीमा रहेगी।
इसे कंपनी एक्ट के तहत लाया गया है, कॉर्पोरेशन के पास 25 करोड़ रुपये तक का बजट होगा।
इस वक्त संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, ऐसे में संसद सत्र के बीच में ही ये कैबिनेट बैठक हुई हैं। अक्सर कैबिनेट बैठक बुधवार को होती है, लेकिन बीते दिन ईद की छुट्टी होने के कारण ये मीटिंग गुरुवार को हुई है। पिछली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार ने DA बढ़ाने जैसा अहम फैसला लिया था।