सोमवार को हिमाचल के कांगड़ा जिले के भागसुनाग में बादल फटने से भयंकर तबाही की स्थिति बन गई, लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला अचानक बादल फट जाने के कारण। बादल फटने की वजह से यहां पर नदियों में पानी ज्यादा हो गया है और बहाव तेज़ होने के कारण नदियां उफान पर हैं। ऐसे में नदियों के आसपास बसे सभी गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 5 दिन तक सभी विभाग अलर्ट पर रखे गये हैं।
मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बादल फटने का अंदेशा भी जाहिर किया है। इसी बीच कांगड़ा जिले के भागसुनाग में बादल फटने की घटना पर अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इसके बाद अमित शाह ने ट्वीट कर बताया कि राहत कार्य के लिए NDRF की टीमें पहुंच रही हैं और गृह मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री @jairamthakurbjp जी से बात की है। राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहाँ पहुँच रही हैं। गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है। केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 12, 2021
देश में मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। पहाड़ी इलाकों में जोरदार बारिश से हालात खराब हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बादल फटने के कारण जमकर तबाही हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उत्तर भारत में भी मॉनसून एक्टिव है-
मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट के जेनामानी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों तक मॉनसून पहुंच चुका है। दिल्ली में स्थिति अनुकूल है। वहीं, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून एक्टिव है, जिसमें हिमाचल और उत्तराखंड शामिल हैं।
अगले 5 दिन का अलर्ट जारी
वहीं, धर्मशाला में सभी विभागों को अगले 5 दिन तक अलर्ट पर रहने का आदेश जारी कर दिया गया है। कांगड़ा के डीएम और DDMA के चेयरमैन डॉ. निपुल जिंदल ने आदेश जारी कर सभी विभागों को अगले 5 दिन तक अलर्ट पर रहने को कहा है। हिमाचल में अगले दो दिन भारी बारिश और फिर तीन दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में किसी भी तरह के हालातों से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है। पर्यटन स्थल भागसू नाग में कई वाहन बह गए हैं। शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र की रुलेहड़ पंचायत में भूस्खलन से दस घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। बताया जा रहा है कुछ लोग लापता भी हैं। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है व रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं मंडी पठानकोट हाईवे पर राजोल में गज खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां पुलिस तैनात कर दी गई है व वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी है। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। कुछ वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। लेकिन संपर्क मार्गों पर ल्हासे गिरने से आवाजाही मुश्किल हो गई है।
मांझी खड्ड में आए उफान से भी भारी नुकसान हुआ है। चैतड़ू से ऊपर तीन मंजिला दो भवन बाढ़ की चपेट में आकर बह गए। शिला चौक के पास भी एक भवन खड में बह गया है। भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है।
धर्मशाला विधायक विशाल नैहरिया और एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू भी मौके पर पहुंचे। सभी पीड़ित परिवारों को साथ लगते स्कूल में रहने का प्रबंध कर दिया है। वहीं, शिला चौक में भी एक भवन पानी के रौद्र बहाव की चपेट में आकर ढह गया है। इसके अलावा स्कूल भवन तक भी खड्ड का पानी पहुंच गया है।
बादल फटने की घटना पर राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की
Our thoughts and prayers are with the people of Himachal Pradesh & Uttarakhand.
I appeal to Congress workers in all affected areas to lend a helping hand.
Please stay safe.#cloudburst
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 12, 2021