शाहिद नक़वी: समाजवादी पार्टी ने लगातार पेट्रोल व डीज़ल मे हो रही मूल्यवृद्धि-बेतहाशा बढ़ रही महंगाई को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के युवा नेता गुलाम साबिर बाबा जी के अगुवाई मे माँडा मे घोड़ा गाड़ी पर मोटर साईकिल लाद कर पेट्रोलियम पदार्थो की लगातार हो रही मूल्यवृद्धि को लेकर जुलूस निकाला और मोदी सरकार पर जम कर प्रहार किया।
सपाई मोटर साईकिल को पैदल घसीटते हुए भी जुलूस मे शामिल रहे। सपा कार्यकर्ता हाँथो मे मोदी सरकार की नाकामी,पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि और प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारा लिखी तख्तीयाँ ले कर चल रहे थे।
सपा नेताओं ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा की पेट्रोल के दाम सौ के पार मोदी सरकार का अन्तिम संस्कार, कहा भाजपा से न तो देश सम्भल रहा है न प्रदेश, महंगाई चरम पर है मन्दिर मस्जिद कब्रिस्तान और शमशान की बात करने वाली भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरु हो गई। युवा बेरोज़गार हैं। सरसों के तेल के दाम भी दो गुने से ज़्यादा हो गए।अब तो युवा पकौड़े भी नहीं तल सकते।देश व प्रदेश की जनता विकास की बाँट जोती रह गई लेकिन मोदी जी विकास को पैदा ही नहीं कर पाए।विरोध प्रदर्शन में युवा सपा नेता देव बोस,मो०शारिक,शिव यादव,गुलाम साबिर,अहमद रज़ा,सद्दाम,सैफ अहमद,मेराज,पिन्टू,कमलेश, संदीप,तौसीफ,कमलेश यादव आदि शामिल रहे