शाहिद नक़वी: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को प्रदेश में प्राइवेट विश्वविद्यालयों की स्थापना से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा की।वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जिन प्रायोजक संस्थाओं द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, उन्हें शीघ्र ही लेटर आफ इंटेन्ट (एलओआई) जारी किए जाएं।
जिन संस्थाओं की औपचारिकताएं अभी अपूर्ण हैं, उनके साथ बैठक कर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के प्रयास किए जाएं। प्रायोजक संस्थाओं को प्राइवेट विश्वविद्यालयों की स्थापना से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने के लिए जो समय दिया गया है, वह निर्धारित समय में उसे पूरी करें। बैठक में जीएस विश्वविद्यालय हापुड़ तथा जेएम ग्लोबल यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के प्रस्तावों का परीक्षण कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।