New Delhi: Panacea Biotec में 5.15 फीसदी अपने हिस्से के शेयर अदर पूनावाला ने बेच दिये। ये बोली ओपन मार्केट के माध्यम से लगी है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदर पूनावाला और सीरम इंस्टिट्यूट दोनों ने Panacea Biotec में शेयर खरीदें थे।
Panacea Biotec ड्रग इंडस्ट्री में एक जाना माना क्रॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरर है, जो कि मनुष्य और जानवर दोनों की वैक्सीन का उत्पादन करता है। ये कंपनी 1984 में गठित हुई और Panacea Biotec Ltd. के नाम से 1995 में लिस्ट हुई।
BSE पर मौजूद डाटा के मुताबिक, पूनावाला ने 31,57,034 शेयर 373.85 रुपए के भाव से बेचा है। इस हिसाब से इस स्टेक की वैल्यू 118.02 करोड़ रुपए होती है। सीरम इंस्टीट्यूट के खरीदे गए शेयरों की बिक्री इसी भाव पर अलग से होगी। मार्च 2021 तिमाही की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, पूनावाला और SII दोनों के पास Panacea Biotec की हिस्सेदारी थी।कंपनी में पूनावाला के पास 5.15 फीसदी और सीरम के पास 4.98 फीसदी स्टेक था। जो अब बढ़ गया हैं।
वैक्सीन बनाने वाली Panacea Biotec अब अदर की कोई हिस्सेदारी नहीं है। इस ब्लॉक डील के बाद वो कंपनी से बाहर निकल आये है। सोमवार को Panacea Biotec का शेयर 384.9 रुपये पर बंद हुआ, यानी 1.16% ऊपर. हालांकि आज इसमें 1.20 परसेंट की गिरावट है और ये 380 रुपये पर ट्रेड करता दिख रहा है।