डेस्क: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान मिताली राज ने इतिहास रच दिया है। मिताली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन नहीं बना पाई हैं। उनके नाम 75 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली के स्कोर
टेस्ट – 663 रन, औसत 51.00
वनडे – 6974 रन, औसत 50.53
टी20 – 2364 रन, औसत 37.52
मिताली के भारत की तरफ से वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन भी हैं। वहीं टेस्ट में वह संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750) और शुभांगी कुलकर्णी (700) के बाद चौथे स्थान पर हैं।