इंटरमेंट डेस्क: फरहान अख्तर की फिल्म तूफान (Toofan) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म बीते साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के आने के कारण इसकी रिलीज़ की को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब यह फिल्म सिनेमाघरों की जगह एमेजॉन प्राइम पर 21 मई को रिलीज होने जा रही है। आज तूफान का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी।
1 मिनट 53 सेकेंड के टीजर की शुरुआत बॉक्सिंग रिंग से होती है जिसमें कोई दूसरा बॉक्सर फरहान अख्तर को हरा देता है। जिसके बाद से फरहान बॉक्सिंग छोड़ गुंडा बन जाते हैं. गुंडा बनने के बाद लोगों के साथ मारपीट करते हैं। मगर बाद में उन्हें मृणाल कहती हैं या तो तुम गुंडे बनकर रह जाओगे या बॉक्सर बनो।
फरहान एक बार फिर बॉक्सिंग की रिंग में वापस जाते हैं। परेश रावल फरहान के कोच के किरदार में नजर आए हैं। वह फरहान को बॉक्सिंग सिखाते हैं। जिसके बाद फरहान नेशनल लेवल पर बॉक्सिंग की रिंग में तूफान मचा देते हैं।
कोरोना के कहर के कारण से तमाम फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। अभी कई ऐसी और भी फिल्में हैं जिनको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पेश किया जा रहा है। कार्तिक आर्यन की धमाका, तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर हसीन दिलरुबा को हाल ही में नेटफ्लिक्स प्रीमियर के लिए घोषित किया गया। अब इस लिस्ट में तूफान भी शामिल हो गई है।
रिलीज किया गया था पोस्टर
फिल्म के पोस्टर में फरहान एक बॉक्सिंग रिंग में नजर आए थे, फिट बॉडी के साथ फैंस को सस्पेंस के साथ क्रेज बढ़ा दिया था। यह फिल्म अक्टूबर 2020 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण से इसकी रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया था।
फरहान अख्तर की फिल्म तूफ़ान ( Toofan ) भी भाग मिल्खा भाग जैसी ही रोमांच से भरी हुई होगी आपको बता दे की फिल्म तूफ़ान फिल्म निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बन रही हैं। फरहान अख्तर की भाग मिल्खा भाग के सुपरहिट और जबरदस्त फिल्म के बाद दर्शको को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फरहान को इंडस्ट्री में उनकी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। फरहान ऋतिक रोशन के साथ भी बड़े पर्दे पर दिखे थे।