गुजरात के मेहसाणा जिले में राम मंदिर के उपलक्ष में निकल रही यात्रा पर पथराव की घटना सामने आई है। पुलिस ने “शोभा यात्रा” (जुलूस) पर पथराव के बाद भीड़ पर आंसू गैस छोड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की विशाल ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले खेरालु शहर में हुई। पुलिस ने बताया कि जुलूस जब खेरालू के बेलिम वास में हतादिया इलाके से गुजर रहा था, तभी पथराव की सूचना मिली। इसका कारण डीजे का तेज संगीत और मोहल्ले में पटाखे फोड़ना बताया गया है। बेलिम वास एक मुस्लिम इलाका है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पथराव कर रहे दोनों समुदायों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कम से कम तीन राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गए। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में छतों से पत्थर फेंके जाते लोग दिख रहे हैं।
https://x.com/VtvGujarati/status/1749051512209199248?s=20
आईजी ने कहा, “घटनास्थल पर तलाशी अभियान के बाद पंद्रह लोगों को हिरासत में लिया गया है। शोभा यात्रा के साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने किसी भी (आगे की) घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रण में लाया।”
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि पथराव में कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है।