हरियाणा के नूंह में ताजा तनाव तब व्याप्त हो गया जब गुरुवार रात एक मस्जिद से कुछ बच्चों द्वारा कथित तौर पर उन पर पथराव किए जाने के बाद आठ महिलाएं घायल हो गईं। नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि पुलिस को कुआं (कुआं) पूजन के लिए जा रहे महिलाओं के एक समूह पर बच्चों द्वारा पत्थर फेंकने की फुटेज मिली है। पुलिस के मुताबिक घटना रात 8:20 बजे की है।
बिजारनिया ने बताया, “महिलाओं की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मदरसे से फुटेज आए थे जिसमें तीन लड़के खड़े दिख रहे थे। उसके आधार पर तीन लड़कों की पहचान की गई है। इन तीनों को राउंडअप कर लिया गया है और अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। आठ महिलाओं ने एफआईआर दर्ज कराई है और इन्हें मामूली चोटें आई हैं। हम तीनों लड़कों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह घटना क्यों हुई? तीनों बच्चे नाबालिग हैं। हम महिलाओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करेंगे। स्थिति नियंत्रण में है और दोनों समुदायों के नेताओं को सुबह बुलाया गया था।”
https://x.com/ANI/status/1725410159139467448?s=20
एसपी ने कहा कि दोनों पक्षों को शांत कर दिया गया क्योंकि घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। उन्होंने कहा, “अब इलाके में पूरी तरह शांति है।”
बीते रात की पथराव की घटना के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। नूंह के डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा, “हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच चल रही है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां के लोगों ने घटना की जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है और हमने पहले ही इसकी शुरुआत कर दी है। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”
https://x.com/ANI/status/1725394850286375372?s=20
मालूम हो कि यह घटना बीते दिनों नूंह में सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत के बाद हुई है। 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ ने हमला किया था। हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम और अन्य स्थानों पर फैल गई थी।
गौरतलब है कि नूंह हिंसा के दौरान बिजारनिया कार्यवाहक एसपी थे। उन्होंने आईपीएस अधिकारी वरुण सिंगला का स्थान लिया था, जो झड़प के समय छुट्टी पर थे।