जब से कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, पार्टी के भीतर अराजकता मच गई है। जिन लोगों को अभी तक पार्टी से टिकट नहीं मिला है उनके समर्थक भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के भीतर असहमति के दावों के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से “जाओ और दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ दो” कहते नजर आ रहे हैं।
https://x.com/amitmalviya/status/1714128370953572650?s=20
मंगलवार को वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक कमल नाथ के आवास पर पहुंचे और मांग की कि रघुवंशी को शिवपुरी से टिकट दिया जाए। कमल नाथ और रघुवंशी के समर्थकों के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे भाजपा नेता भी विभिन्न प्लेटफार्मों पर साझा कर रहे हैं।
https://x.com/NarendraSaluja/status/1713994878013817335?s=20
वीडियो में कमल नाथ कहते सुनाई दे रहे हैं, ” ये बात मैंने दिग्विजय सिंह पर छोड़ दी। इसमें कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई। आप वीरेंद्र की बात मत कीजिए। मैंने उसे जॉइन कराया है। केपी सिंह (शिवपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार) ने कहा कि मेरी दिग्विजय सिंह से बात हो गई। दिग्विजय सिंह बोले कि मेरी केपी सिंह से बात हो गई। बाद में कहते हैं कि अरे, ऐसा तो हमने समझा नहीं था। मैंने कहा कि अब तुम लोग समझ लो। कल शाम को मैंने दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया है। केपी सिंह शिवपुरी क्यों जाएं। ये बात मुझे समझ नहीं आई। मैं तो खुद वीरेंद्र के सामने शर्मिंदा हुआ। मुझे रघुवंशी समाज को देना है। मैं खुद ढूंढ रहा हूं। वहां राजकुमार है। वो दूसरा है, जिसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है, उसकी पत्नी को लड़ा दो। देना रघुवंशी को है। शिवपुरी की बात दिग्विजय सिंह, जयवर्धन से करेंगे। जैसा वो कहेंगे, वैसा करेंगे। वीरेंद्र को जितना तुम लोग नहीं चाहते, उससे ज्यादा मैं चाहता हूं। तुम लोग मुझे क्या समझाने आए हो। अब जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपडे़ फाड़ो। ये मत कहिएगा कि मैंने कहा है।”
बीजेपी के प्रदेश मीडिया समन्वयक आशीष अग्रवाल ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ दो। कमल नाथ, तुम अब कपड़े फाड़ने पर उतर आए हो। खैर, जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई हो तो और क्या किया जा सकता है।”
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिग्विजय सिंह ने पोस्ट किया, “जब परिवार बड़ा होता है, तो सामूहिक खुशियाँ और सामूहिक संघर्ष दोनों होते हैं। बुद्धिमता यही बताती है कि बड़ों को धैर्यपूर्वक मुद्दों को सुलझाना चाहिए।”
https://x.com/digvijaya_28/status/1714138459126866307?s=20
सिंह ने एक दुसरे पोस्ट में लिखा, “प्रत्याशियों में असंतोष होना स्वाभाविक है। क्योंकि हर उम्मीदवार यह समझता है केवल वही चुनाव जीत सकता है।
जनता बदलाव चाहती है। विकल्प केवल कांग्रेस है। जिनको उम्मीदवार नहीं बना पाए हैं उनको संघटन में स्थान दिया जाना चाहिए।”
इस बीच, कमलनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”दिग्विजय सिंह और मेरे बीच प्यार का रिश्ता है, इसलिए मैंने मजाक में जो कहा, उसे किसी को नकारात्मक तरीके से नहीं लेना चाहिए।”