राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख और अनुभवी महाराष्ट्र के राजनेता शरद पवार के पार्टी अध्यक्ष पद से हटने के एलान के दो दिन बाद शुक्रवार को उनके द्वारा गठित 18 सदस्यीय समिति ने उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया। शुक्रवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार द्वारा पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। NCP की कोर कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के लिए 18 सदस्यीय समिति का गठन शरद पवार ने किया था। एनसीपी नेताओं ने पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल को एक प्रस्ताव सौंपा कि शरद पवार को इसका अध्यक्ष बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम कार्यकारी अध्यक्ष बना सकते हैं, लेकिन शरद पवार को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।” एनसीपी की समिति से यह तय करने की उम्मीद थी कि एनसीपी का अगला प्रमुख कौन होगा।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाच्या निवड समितीची बैठक राष्ट्रवादी काँग्रेस भवन, मुंबई येथे संपन्न होत आहे. या बैठकीत आदरणीय शरद पवार साहेब यांच्या अध्यक्षपदावरून निवृत्तीच्या घोषणेच्या अनुषंगाने पुढील चर्चा करण्यात येत आहे.#NCP@PawarSpeaks pic.twitter.com/Qi1xIdar72
— Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) May 5, 2023
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष फुल्ल पटेल ने बैठक के बाद कहा कि, पवार साहब ने हमें बिना बताए फैसला ले लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेता की सभी मांगों पर विचार करते हुए हमने आज बैठक की और समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. समिति सर्वसम्मति से इस इस्तीफे को खारिज करती है और हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं। मेरे सहित कई नेताओं ने पवार साहब से मुलाकात की और हमने उनसे लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया क्योंकि इस समय देश और पार्टी को उनकी जरूरत है। न केवल NCP नेताओं बल्कि पार्टी के अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनसे पार्टी प्रमुख बने रहने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि शरद पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की। आज हमने समिति की बैठक की। देश के नेता शरद पवार जी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसे एक मत से नामंजूर किया जाता है और हम उनसे विनती करते हैं कि वे पद पर कायम रहें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हमने ये फैसला लिया है।
#WATCH | The committee unanimously passed a proposal today and we have rejected Sharad Pawar's resignation and we request him to continue as NCP chief: Praful Patel, Vice-President, Nationalist Congress Party pic.twitter.com/SMfX67auXy
— ANI (@ANI) May 5, 2023
वहीं एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि पैनल ने शरद पवार से फिलहाल इस्तीफा नहीं देने का अनुरोध किया, उन्हें संसद चुनाव तक बने रहना चाहिए। समिति ने यह कहते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया कि शरद पवार पार्टी प्रमुख पद पर बने रहेंगे। हो सकता है कि उन्होंने नए चेहरों को मौका देने के लिए यह फैसला लिया हो, लेकिन हमने उनसे अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।
पार्टी की बैठक से पहले एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में पार्टी कार्यालय के बाहर शरद पवार के समर्थन में नारे लगाए। लेकिन पार्टी के फैसले के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया।
#WATCH | Nationalist Congress Party (NCP) workers celebrate outside the party office in Mumbai
NCP's core committee unanimously passed a proposal today and rejected Sharad Pawar's resignation and requested him to continue as NCP chief. pic.twitter.com/7VpHucZqtR
— ANI (@ANI) May 5, 2023
बता दें कि शरद पवार ने अभी तक अपना मन बदलने के लिए कोई झुकाव नहीं दिखाया है। भावुक हुए पार्टीजनों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, ‘यह सच है कि इस तरह का फैसला लेने से पहले कार्यकर्ताओं से बात करनी चाहिए थी। लेकिन मैं जानता था कि आप कभी नहीं मानेंगे। इसलिए मैंने सीधा फैसला लिया।’