सूडान से बचाए गए 360 भारतीयों को लेकर एक विमान बुधवार रात नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट जेद्दा किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर रवाना हुई और रात 9 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची।
#WATCH | A special flight, carrying 360 Indian evacuees from Sudan, lands in Delhi from Jeddah, Saudi Arabia pic.twitter.com/v7WmyR9sDm
— ANI (@ANI) April 26, 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे लोगों को फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- भारत आपनों की वापसी का स्वागत करता है।
India welcomes back its own. #OperationKaveri brings 360 Indian Nationals to the homeland as first flight reaches New Delhi. pic.twitter.com/v9pBLmBQ8X
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) April 26, 2023
सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक पारस कहते हैं, “मैं भारतीय सेना, पीएम मोदी, ईएएम डॉ एस जयशंकर को निकासी के लिए धन्यवाद देता हूं।” वहीं सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक गौरव जैन ने कहा, “वर्तमान में भारतीय सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने राजनयिकों सहित भारतीय नागरिकों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है। विकसित देश मुख्य रूप से राजनयिकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
#WATCH | "I am thankful to Indian Army, PM Modi, EAM Dr S Jaishankar for the evacuation," says Paras, an Indian national who returned from Sudan
"Indian govt is currently the only govt that has put more focus on Indian citizens including diplomats. Developed countries are… pic.twitter.com/eVB3nmFg5A
— ANI (@ANI) April 26, 2023
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
"Indian army Zindabad, PM Modi Zindabad…"First batch of rescued Indians from Sudan arrive home
Read @ANI Story | https://t.co/DYgz6VWx70#Sudan #Sudanviolence #indiansinsudan #PMModi #Khartoum pic.twitter.com/Jbsuh8pUvd
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2023
सूडानी सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच लड़ाई के बाद भारत सरकार ने सूडान में फंसे अपने नागरिकों के लिए एक निकासी मिशन ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया। अपने इस मिशन के तहत भारत सूडान में फंसे अपने देश के नागरिकों को सऊदी अरब के शहर जेद्दा ले जा रहा है, जहां से वे स्वदेश वापस लौट रहे हैं।
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल के बीच एक मामूली संघर्ष विराम की समाप्ति से पहले भारत अपने नागरिकों को संघर्ष क्षेत्र से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है। अब तक कम से कम 534 भारतीय नागरिकों को सूडान से निकाला गया है।
भारतीय वायु सेना के दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान बुधवार को पोर्ट सूडान से 256 भारतीयों को जेद्दा लाए। इससे एक दिन पहले भारतीय नौसेना के एक जहाज ने सूडान से 278 नागरिकों को निकाला था।
मालूम हो कि सूडानी अधिकारियों के अलावा, सूडान में विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास, संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और अमेरिका के साथ नियमित संपर्क में रहे हैं।