दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई उनकी ‘महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न किया जा रहा है’ टिप्पणी पर नोटिस जारी किया है और पीड़ितों का विवरण मांगा है ताकि कार्रवाई की जा सके। सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए, पुलिस ने एक प्रश्नावली भेजी और राहुल गांधी से “यौन उत्पीड़न के संबंध में उनसे संपर्क करने वाली महिलाओं के बारे में विवरण देने के लिए कहा है”। इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा, ‘हम कानून के मुताबिक नोटिस का जवाब उचित समय पर देंगे।’
पुलिस ने कहा कि श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है। पुलिस ने उनसे इन पीड़ितों का ब्योरा देने को कहा है ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा, “पीएम मोदी और अडानी के संबंधों पर श्री राहुल गांधी के सवालों से बौखलाई सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप गई है। भारत जोड़ो यात्रा पूरी होने के 45 दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस के माध्यम से उन महिलाओं की जानकारी मांगी है जो श्री राहुल गांधी से मिलीं और खुद के उत्पीड़न के बारे में बात की”।
A govt rattled by Shri Rahul Gandhi’s questions on PM Modi & Adani’s relationship hides behind its police.
45-days after Bharat Jodo Yatra was completed, Delhi Police has, via a notice, sought details of women who met him & spoke about harassment & violence they may have faced. pic.twitter.com/XBJrWFsd5H
— Congress (@INCIndia) March 16, 2023
कांग्रेस ने एक दुसरे ट्वीट में कहा, “हम कानून के मुताबिक नोटिस का जवाब उचित समय पर देंगे। यह नोटिस इस बात का सबूत है कि सरकार घबराई हुई है। यह नोटिस लोकतंत्र, महिला सशक्तिकरण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विपक्ष की भूमिका को कमजोर करने का नवीनतम प्रयास भी है। तस्वीरें गवाह हैं कि तानाशाह डरा हुआ है”।
We will respond to the notice in due course in accordance with law.
This notice is yet another proof of a govt in panic and their latest salvo to weaken democracy, women empowerment, freedom of expression and role of the opposition.
Images are self explanatory.
— Congress (@INCIndia) March 16, 2023
मालूम हो कि ये मामला तब का है जब श्रीनगर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन हुआ था। इस मौके पर राहुल गांधी ने भाषण दिया था और इसी भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि “हमने सुना है कि यहां अभी भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें शिकायतें मिली है कि यहां महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जा रहा है।”
श्रीनगर में दिये गये राहुल गांधी का बयान सोशल मीडिया पर भी पोस्ट हुआ था। पुलिस ने उसी पोस्ट को संज्ञान में लिया है। हालांकि गांधी ने अपने भाषण में यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं और लड़कियों की पहचान को उजागर नहीं किया था। लेकिन पुलिस ने अब उसी बयान के संज्ञान में राहुल गांधी से नोटिस भेजकर सवाल पूछा है। पुलिस ये जानना चाहती है कि आखिर वो कौन पीड़िता थी? वह कहां की रहने वाली थी? राहुल गांधी को अब इसका जवाब देना है।
बता दें दिल्ली पुलिस का नोटिस ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी एक बड़े राजनीतिक विवाद के केंद्र में हैं, जिसमें बीजेपी राहुल गांधी से विदेशी धरती पर भारत और भारतीय लोकतंत्र का ‘अपमान’ करने के लिए माफी की मांग कर रही है। हालांकि कांग्रेस ने बार-बार इस आरोप का खंडन किया और कहा कि पीएम मोदी की आलोचना करना लोकतंत्र का अपमान नहीं है।