बॉलीवुड के बादशाह यानि कि शाहरुख खान लंबे समय से अपने अपकमिंग मूवीज को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। शाहरुख की अगले साल तीन फिल्मे रिलीज़ होने वाली है। मतलब ये है कि बॉलीवुड के किंग खान 2023 में अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करने वाले हैं। हालाँकि, उनकी आने वाली तीन फिल्मों में से एक फिल्म “पठान” का टीजर भी रिलीज़ कर दिया गया है। पहले ये टीज़र शाहरुख के जन्मदिन यानी 2 नवंबर को लॉन्च होने वाला था लेकिन किंग खान ने अपने दर्शकों को दिवाली का गिफ्ट देते हुए फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इसी के साथ फैंस की बेसब्री उनकी आने वाली इस फिल्म को लेकर और भी बढ़ गई है। उनकी ये फिल्म 25 जनवरी साल 2023 को सिल्वरस्क्रीन पर दस्तक देगी।
यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर पठान का टीजर रिलीज पोस्ट करते हुए लिखा कि “पठान टीजर रिलीज, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म 25 जनवरी 2023 को आ रही है”। ये फिल्म तीन भाषाओं – हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
The wait is Over . #PathaanTeaser is here | 🔥
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone| #SiddharthAnand | @yrf | @iamsrk |#3MonthsToPathaan pic.twitter.com/ovPNk5BwFH
— Yash Raj Films (@_YashRajFilms) October 25, 2022
किंग खान की आने वाली तीनों फिल्मों को लेकर फैंस बहुत उत्सुक हैं। 25 अक्टूबर को रिलीज़ हुए “पठान” के टीज़र के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म “पठान” के जरिये लगभग 3 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं। फिल्म्स की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि बादशाह का ये कमबैक काफी रोमांचक रहने वाला है।
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को भारत, स्पेन और कई अन्य जगहों पर शूट किया गया है। इसके पहले शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में अपना धमाल दिखा चुकी है।