शाहिद नक़वी/ राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने धीमी वैक्सीनेशन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को चाहिए कि युद्ध स्तर पर लोगों को वैक्सीनेट करने का काम करे और छः माह में भारत के लगभग सभी लोगों को वैक्सीन लग जाना चाहिए, क्योंकि तभी हम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से लड़ने में कुछ हद तक कामयाब हो पायेंगे।
उन्होंने कहा कि पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर मे बहुत ज्यादा लाशें देखीं गई अब तीसरी लहर कितनी खौफनाक होगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं जैसा कि वैज्ञानिकों की राय हैं कि तीसरे लहर बच्चों पर ज्यादा असर करेंगी तो उसके लिए हमें ज्यादा तैयार होने की आवश्यकता है।
सांसद ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि बच्चों को भी वैक्सीन लगें इसके लिए वैक्सीन की व्यवस्था तत्काल हो उसके लिए अमेरिका सहित विदेश से कहीं से भी बच्चों की वैक्सीन मिले सरकार तत्काल उसका आयात करें।उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य (बच्चों)को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मोदी सरकार युद्ध स्तर पर तैयार होने की जरूरत है क्योंकि दूसरी लहर मे लापरवाही का नतीजा हम लोगों को लाशों के ढेर के रूप में देखने को मिला पर अब देश की जनता मासूमों की तकलीफ व दर्द नहीं सह पायेगी।