नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किए हैं। सीबीएसई ने बदलाव की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएंगी. इसकी जानकारी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर दी है।
नई डेटशीट के अनुसार 12वीं कक्षा की फिजिक्स (Class 12 CBSE Physics exam) की परीक्षा 13 मई को होने वाली थी वो अब 8 जून 2021 को होगी।
इसके अलावा गणित (Class 12 CBSE Maths exam) की परीक्षा 1 जून को होने वाली थी वो अब 31 मई को होगी।
नई डेटशीट के अनुसार 10वीं कक्षा की गणित (Class 10 CBSE Maths exam) की परीक्षा 21 मई को होनी थी वो अब 2 जून को होगी। इसके अलावा साइंस (Class 12 CBSE Science exam) की परीक्षा 21 मई को होगी. जबकि पहले इस दिन गणित की परीक्षा होनी थी। अब गणित की परीक्षा 2 जून को होगी।
आपको बता दें कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 7 जून को 10वीं की परीक्षाएं खत्म होंगी, जबकि 12वी की परीक्षाएं 14 जून को खत्म होंगी।
इस बार 12वीं की परीक्षा 4 दिनों तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होकर दोपहर में 1.30 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम के 5.30 बजे तक चलेगी।