शौभिक पालित: सरकार कोरोना वायरस की वैक्सीन का डोज़ जन-जन तक पहुंचाने के लिए तैयार है, और इसके साथ ही ‘आपदा में अवसर’ की फिराक में बैठे साइबर ठग भी आपके अकाउंट से पैसे उड़ाने के लिए तैयार हैं। लोगों में कोरोना की दहशत के मद्देनज़र साइबर ठग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। देश के कई जिलों में हाल ही में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
ऑनलाइन ठग लोगों को कॉल कर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन करने का दावा करते हैं, फिर ये कहकर भी डराने की कोशिश करते हैं कि अगर अभी आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो आपका नंबर एक-दो साल बाद आएगा, और अभी रजिस्ट्रेशन कराने पर जल्दी ही आपको और आपके परिवार को वैक्सीन मिल जाएगी।
अपनी और परिवार के जान की परवाह करते हुए आप आखिरकार उनके झांसे में आ जाएंगे। फिर वो आपसे आपका आधार कार्ड नंबर या कुछ और डिटेल मांगेंगे। उन्हें जानकारी देते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आ जाएगा, फिर वो कहेंगे कि OTP नंबर बताने के साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। आप खुश होकर अपने मोबाइल पर आया OTP नंबर उसे बताएंगे…..और इसके साथ ही एक झटके में आपके बैंक अकाउंट से पैसे फुर्रर्रर्र !!!
अब कोरोना की वैक्सीन मिले न मिले, लेकिन अपनी जमा पूंजी और गाढ़ी कमाई के यूं लुट जाने पर आपको गहरा सदमा ज़रूर मिलेगा। कमज़ोर दिल के, या ज़्यादा जज़्बाती हैं, तो सदमे से मौत भी हो सकती है….यानी दोहरा नुकसान।
इसलिए सावधान और सतर्क रहें। याद रखें, वैक्सीन ज़रूरी है, लेकिन इस कीमत पर नहीं। आपके फोन पर ऐसा कोई भी कॉल आए तो भूलकर भी निजी जानकारियां साझा न करें।
समझदार और शिक्षित युवा वर्ग अमूमन ऐसे झांसे में नहीं आएंगे, लेकिन छोटे शहरों, कस्बों, और गावों के सीधे-साधे लोग या फिर उम्रदराज लोग आसानी से ऐसी ठगी का शिकार हो सकते हैं।
इसलिए इस जानकारी को सिर्फ अपने तक सीमित न रखें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को नुकसान से बचाया जा सके।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।