गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में 182 में से 160 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने इस लिस्ट में 38 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े 7 उम्मीदवारों को इस बार के चुनाव में बीजेपी ने टिकट दिया है।
Joint press conference by Shri @mansukhmandviya, Shri @byadavbjp and Shri @CRPaatil at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/QaPtPyOP7o
— BJP (@BJP4India) November 10, 2022
जानकार बताते हैं कि भाजपा ने एंटी इंकंबेंसी से निपटने के लिए करीब 40 फीसदी नए चेहरे मैदान में उतारे हैं।
इसी साल कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट मिला है। हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से पहली बार कोई चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने घाटलोडिया विधानसभा सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, मोरबी सीट से कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है। क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है। इनके अलावा मांडवी से अनिरुद्ध भाई, अंजार से त्रिकम भाई, गांधीधाम से मालती बेन और कालवाड़ से वेगजी भाई को टिकट दिया गया है। वहीं, जाम नगर ग्रामीण से राघव जी, महुआ से शिवाभाई और जैतपुर से जयेश भाई चुनाव लड़ेंगे।
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (1/3) pic.twitter.com/Jk4YBdmzlk
— BJP (@BJP4India) November 10, 2022
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (2/3) pic.twitter.com/TrveMvHuEM
— BJP (@BJP4India) November 10, 2022
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (3/3) pic.twitter.com/Fthtpzm7Qu
— BJP (@BJP4India) November 10, 2022
पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से लड़ने वाले इन नेताओं को बीजेपी ने दिया है इस बार टिकट-
प्रद्युमन सिंह जडेजा (अबडासा), कुवरजी बावड़ियां (जसदन), जवाहर चावडा (मानावदर), हर्षद रिबडीया (विसावदर), भगा बारड ( तालाला), अश्विन कोटवाल (खेडब्रह्मा) , जीतू चौधरी (कपराडा) को बीजेपी से टिकट दिया गया है। ये सभी नेता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे।
गुजरात चुनावः बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट-
-घाट लोहिया से भूपेंद्र पटेल
-अब्दास से सिंह जडेजा
-गांधी धाम से मालती माहेश्वरी
-रपार से वीरेंद्र जड़ेजा
-लिंबाड़ी से जीतू राणा
-चोटिला से श्यामजी भाई चौहान
-धंगदरा से पुरोषितम भाई
-मोरबी से कांति भाई
-बैंकनर से जीतू भाई सोमानी
-राजकोट ईस्ट से प्रताप भाई कांगड़
-राजकोट वेस्ट से दर्शिता प्रकाश
-जसदन से कुंवर जी बावलिया
– जेतपुर से जयेश रादडिया
-जसधर से कुंवरजी भाई
-जैतपुर से जयेश रादडिया
-कलावड से बेदजी अमर भाई चौड़ा
-जामनगर से रवीना जड़ेजा
-द्वारिका पपुभा से मनेका
-पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया
-जूनागढ़ से संजय भाई कोराडिया
– केसोत से देवजी भाई
– सोमनाथ से श्रीमान सिंह परमार
– कोडेना से डॉ. प्रदुम्मन बाजा
– धारी से बल्लभ भाई काकड़िया
– लाठी से जनक भाई तलबिया
– राजोला से हीराभाई सोलंकी
– महुआ से सिवा भाई
– पालिटाना से बीकाभाई बरैया
– भावनगर से जितेंद्र बगहानी
– बोटड़ से घनश्याम भाई
– जंबूसर से देवकिशीर साधु
– खगड़िया से रितेश भाई बसावा
– अंकलेश्वर से ईशवर ठाकोर
– मांडवी से कुंवर जी भाई हलपति
– सूरत से पूर्व अरविंद राणा
– वर्चा रोड से कुमार भाई
बीजेपी की पहली लिस्ट की ख़ास बातें क्या हैं?
– बीजेपी ने 160 नामों का ऐलान किया है जिसमे से 84 नाम पहले चरण के उम्मीदवारों के हैं।-
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से चुनाव लड़ेंगे।
– बीजेपी ने 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं।
– बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री ब्रजेश मेरजा का टिकट काट दिया।
– हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट मिला है।
– 2017 में कांग्रेस से चुनाव लड़े 7 उम्मीदवारों को बीजेपी ने इस बार दिया टिकट।
– बीजेपी की लिस्ट में 14 महिलाओं का नाम।
– बीजेपी ने पूर्व सीएम विजय रुपाणी, नितिन पटेल समेत कई नेताओं का टिकट कटा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भाजपा के कई नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है। इनमें नितिन पटेल, विजय रुपाणी सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चुडासमा, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल शामिल हैं। वहीं, भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे, मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकड़िया और योगेश पटेल ने भी चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है।
2017 के गुरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली थीं सबसे कम सीटें-
2017 में बीजेपी को सबसे कम सीटें मिली थीं और वह दहाई अंक (99) पार नहीं कर पाई थी। उसे 2012 की तुलना में 16 सीटों का नुकसान हुआ था और सरकार बनाने के लिए न्यूनतम जरूरी सीटों से केवल सात सीटें ज्यादा मिली थीं। उस समय विजय रूपाणी मुख्यमंत्री थे।
बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक दिल्ली में हुई थी। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओपी माथुर के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल शामिल हुए थे।
गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होना है तो वहीं वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी।